राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

अतीक का चौथा बेटा हुआ बालिग, क्या पुलिस ‘उमेश पाल’ मर्डर केस में करेगी गिरफ़्तार?

by | Oct 5, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, राजनीति

उमेश पाल हत्याकांड मामले में शामिल अतीक अहमद का चौथे बेटा ‘एहजम’ बीते बुधवार (4 अक्टूबर) को 18 साल का हो गया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ‘बाल संरक्षण समिति’ अगर अतीक अहमद के बेटे ‘एहजम’ और पांचवें नंबर के ‘नाबालिग’ बेटे को उनकी बुआ ‘शाहीन’ के हवाले करती है, तो क्या प्रयागराज पुलिस ‘उमेशपाल हत्याकांड’ की साजिश में शामिल होने के आरोप के तहत ‘एहजम’ को गिरफ्तार करेगी?  बता दें, अभी ‘एहजम’ की गिरफ्तारी पर संशय बना हुआ है और लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक अफसरों के बीच मंथन चल रहा है. आपको बता दें, बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में  उमेश पाल हत्याकांड   की साजिश में पुलिस की तरफ से चार्जसीट दाखिल की गई थी, जिसमें ‘अतीक अहमद’ के लखनऊ और नैनी जेल में बंद दोनों बेटे अली और उमर के साथ-साथ दोनों नाबालिग बेटों को भी ‘उमेश पाल हत्याकांड’ की साजिश में शामिल होना बताया गया था. बता दें, बीते बुधवार (4 अक्टूबर) को अतीक अहमद का चौथा बेटा ‘एहजम’ 18 साल का हो गया है.

अतीक की बहन सुपुर्दगी के लिए दाखिल की अर्जी

जानकारी के मुताबिक़, अतीक अहमद की बहन ‘शाहीन’ ने ‘एहजम’ के साथ एक और नाबालिग़  की सुपुर्दगी के लिए अर्जी दाखिल की है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने ‘बाल संरक्षण समिति’ को निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं. अब सवाल उठता है कि, ‘एहजम’ बालिग हो चुका है और वह अगर ‘बाल संरक्षण गृह’ से बाहर निकला, तो क्या प्रयागराज पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी? क्यूंकि प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार ‘सदाकत’ के खिलाफ बीते जुलाई के महीने में जो चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें साफ लिखा था कि, उमेश पाल हत्याकांड साजिश में ‘अतीक अहमद’ के दोनों बेटों और शूटरों के साथ-साथ बेटा ‘एहजम’ भी साजिश में शामिल था. बता दें, एहजम पर फेस टाइम पर आईडी बनाकर अतीक अहमद की बात करवाने का आरोप है. ‘एहजम’ ने ही thakur008iCloud.com नाम से आईडी बनाई थी और जेल में बंद ‘वकील खान सौलत हनीफ’ को उमेश पाल और उसकी पत्नी की फोटो कथित तौर पर अपने आईफोन से भेजी थी, फोटो भेजने के बाद एहजम ने शाइस्ता से बात भी की थी.

कोर्ट से निकलते वक्त रेकी की थी नाबलिग

जानकारी के मुताबिक़, कोर्ट से निकलते वक्त बीते 21 फरवरी को ‘उमेश पाल’ को कोर्ट से निकलते वक्त रेकी भी सदाकत और असद के साथ एहजम और अन्य एक नाबलिग ने की थी. बता दें, रेकी से पहले बीते 18 फरवरी को शूटरों की मौजूदगी में अतीक अहमद से फेस टाइम पर हुई मीटिंग में भी ‘एहजम’ शामिल था. जानकारी के मुताबिक़, सदाकत के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट में पुलिस ने ‘एहजम’ और ‘अबान’ की भूमिका भी दस्तावेजो में लाई है, हालांकि अभी दोनों की भूमिका को लेकर पुलिस की जांच जारी है और  दोनों के खिलाफ चार्जशीट लगना अभी बाकी है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस चुनावी इतिहास दोहराने पहुंचेगी मध्य्प्रदेश, धार जिले की रैली को लेकर बीजेपी ने कसा प्रियंका गांधी पर तंज

 

 

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर