खबर

दिवाली और छठ में घर जाना है तो न हों उदास, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें, जल्द करवाएं बुकिंग

by | Oct 9, 2023 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

दीपावली और छठ पूजा में लोग अपने अपने घर आने के लिए रिजर्वेशन करा ते हैं. इन त्योहारी सीजन में ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है, जिसके चलते लोगों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल बहुत हो जाता है. ऐसे में रेलवे ने हर बार की तरह इस बार भी त्योहारी सीजन में पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है.

दिवाली-छठ पर घर जाना होगा आसान

त्यौहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनके सुगम आवा-गमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए, रेलवे ने पं.दीनदयाल उपाध्याय जं से -प्रयागराज-होते हुए-कानपुर के रास्ते पटना और गया से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. जानकारी के अनुसार, इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि, गया और पटना से आनंद विहार के बीच चलाई जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से दिल्ली से यूपी, बिहार की तरफ आने और जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

देखें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट..

  • पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल गाड़ी सं. 03255/03256 (जो कि सप्ताह में दो दिन है ) : गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 23.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
  • वापसी में, आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल गाड़ी संख्या 03256, दिनांक 24.11.2023 से 11.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से चल कर 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए, दुसरे दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.
  • पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल गाड़ी सं. 02391/02392 (जो कि सप्ताहिक गाड़ी है): 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल, गाड़ी सं. दिनांक 25.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक शनिवार पटना से 22.20 बजे प्रस्थान कर तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
  • वापसी में, आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल गाड़ी संख्या जो 02392 दिनांक 26.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे चल कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.
  • गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल गाड़ी सं. 03635/03636 (ये सप्ताह में तीन दिन चलेगी): गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 20.11.2023 से 08.12.2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गया से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए, सुबह 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
  • आनंद विहार-गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल, वापसी में, गाड़ी संख्या 03636 दिनांक 21.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 07.00 बजे चल कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 20.45 गया पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.

यह भी पढ़ें : NOIDA में बड़ा हादसा होते-होते टला, अचानक धंसी सेक्टर-29 की सड़क, जानें पूरा मामला..

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर