राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

अखिलेश यादव की पार्टी भी निकली सनातन विरोधी, पार्टी के इस नेता ने कोरोना से कर डाली तुलना

by | Sep 11, 2023 | बड़ी खबर, राजनीति

जिस विचार ने आपको पीढ़ियों से बदल दिया, समाज की एक बड़ी संख्या को जिंदा लाश में बदल दिया, उस विचार के बारे में स्टालिन जो कह रहे है वो गलत नहीं है। इस बात को किसी निंदा से नहीं देखा जाना चाहिए। इस बात को अपने ऊपर आपबीती तौर पर भी देखा जाना चाहिए”

लखनऊ। सनातन धर्म पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनीधि स्टालिन की आपत्तिजनक टिप्पणी पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य को हराने बाद, पल्लवी पटेल के पति और अपना दल कमेरावादी के पार्टी के महासचिव पंकज निरंजन ने सनातन धर्म को कोरोना से जोड़ दिया है।

सनातन धर्म पर विवाद को लेकर पंकज निरंजन का कहना है की “जिस विचार ने आपको अछूत बना दिया, जिस विचार ने आपको गुलाम बना दिया, जिस विचार ने आपको पीढ़ियों से बदल दिया, समाज की एक बड़ी संख्या को जिंदा लाश में बदल दिया, उस विचार के बारे में स्टालिन जो कह रहे है वो गलत नहीं है। इस बात को किसी निंदा से नहीं देखा जाना चाहिए। इस बात को अपने ऊपर आपबीती तौर पर भी देखा जाना चाहिए”

 

पंकज निरंजन ने स्टालिन केल बयान पर दिया समर्थन

आपको बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनीधि स्टालिन ने दो सिंतम्बर को दिए गए बयान पर पंकज निरंजन ने समर्थन दिया है। उन्होने कहा हैं कि “सनातन धर्म लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटने बाला विचार है, इसे खत्म करना मानवता और मसानता को बढावा देना है। हर जगह भेद रहास कही वर्ग का, कहीं रंग का भेद रहा है, लेकिन जाति व्यवस्था जैसा कुत्सितच षडयंत्र कहीं नहीं रहा.”

पंकज निरंजन  ने घोसी उपचुनाव पर कहीं बात

जब मीडिया ने पंकज निरंजन से घोसी उपचुनाव को लेकर सवाल किया। तो उन्होंने कही कि “ये स्पष्ट तौर पर वैचारिक चुनाव है। घोसी की जनता ने विचारधारा के मामले पर कोई कोताही नहीं है। यूपी की जनता सामाजिक समानता की लडाई में साथ है। वहीं शिवपाल यादव को लेकर कहा कि उनके आने से वहां के कार्यकर्ताओं में विश्वास पैदा हुआ, इसने जीत में बड़ी भूमिका निभाई।

 

 

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर