Bihar Politics : बिहार से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। आपको बता दें कि नई एनडीए सरकार बनने के पश्चात राज्य के 4 आयोगों को भंग कर दिया गया। महादलित आयोग, अति पिछड़ा आयोग, राज्य अनुसूचित जनजाति (एसटी) आयोग और राज्य अनुसूचित जाति आयोग को नीतीश सरकार ने भंग करने का फैसला लिया है।
ये भी देखें : Lal Krishna Advani को भारत रत्न देन पर क्या बोला विपक्ष?
मिली जानकारी के अनुसार बिहार में सरकार बदलने के पश्चात इन आयोगों का अब नए सिरे से पुनर्गठन किया जाएगा। बता दें कि राज्य के राजनीतिक समीकरण भाजपा सरकार में शामिल होने के पश्चात बदल गए हैं जिसके कारण ये फैसला लिया गया है। जिला 20 सूत्री समितियों को भी इससे पहले भंग किया गया था।
Bihar Politics : बताया जा रहा है कि विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में एनडीए सरकार बनने के पश्चात 10 फरवरी को अपना बहुमत साबित करना है। परन्तु एनडीए की सहयोगी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने इससे पहले ही प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है। सरकार में मांझी ने अपनी पार्टी के लिए एक और मंत्री पद मांगा है।
ये भी पढ़ें : Uttar Pradesh : सीएम योगी ने दिया राम लला के दर्शन करने का न्योता
वही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान का भी नई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले ऐसा बयान सामने आया है जिसकी वजह से बिहार राजनीति में उथल-पुथल हो गई है। जीतन राम मांझी की मांग का चिराग पासवान ने भी समर्थन किया है।


