राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Ram Mandir : राम लला के मंदिर में हर दिन इतना आ रहा है चढ़ावा, जानकर रह जाएंगे हैरान

by | Feb 10, 2024 | अपना यूपी, अयोध्या, आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Ram Mandir : अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर (Ram Mandir) में हर दिन लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन यानी 22 जनवरी को मंदिर आम जनता के लिए खोल दिया गया। तब से देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन के लिए मंदिर आ रहे हैं। लोग न सिर्फ दर्शन के लिए आ रहे हैं बल्कि दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले 15 दिनों में ही 30 लाख से ज्यादा राम भक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं. कई पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं और नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। पहले की तुलना में भीड़ कई गुना बढ़ गयी है. साथ ही पहले 15 दिनों में राम मंदिर के लिए कुल 12 करोड़ 8 लाख रुपये का दान दिया जा चुका है। पहले मंदिर को प्रति माह केवल 40-50 लाख रुपये का दान मिलता था। राम मंदिर में रोजाना औसतन करीब दो लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। इससे हनुमानगढ़ी में भक्तों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। लोग दिल खोलकर दान कर रहे हैं।

ये भी देखें : Haldwani News : हल्द्वानी पहुँचे CM कहा- चलता रहेगा बुलडोजर , कहा- ‘दंगाइयों को बख्शेंगे नहीं’

राम मंदिर के लिए भक्त दो तरह से दान कर सकते हैं। एक ऑनलाइन दान से और दूसरा मंदिर परिसर में दान पेटी के माध्यम से दान करके। मंदिर के गर्भगृह के पास चार दान पेटियां हैं, जहां राम भक्त काफी मात्रा में दान करते हैं। दान किए गए धन की गिनती के लिए भी मंदिर प्रशासन को महत्वपूर्ण प्रयास की आवश्यकता होती है। इस काम के लिए राम मंदिर ट्रस्ट के तीन लोगों की एक टीम बनाई गई है और दान की गिनती के लिए 11 बैंक कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है।

सबसे अधिक दान 22 जनवरी को आया, रामलला के अभिषेक के दिन, जब भक्तों ने 3.17 करोड़ रुपये का दान दिया। अगले दिन, जब दर्शन आम जनता के लिए खोले गए, तो दान की राशि 2.90 करोड़ रुपये थी। 25 जनवरी को दान 1.2 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया। साथ ही 31 जनवरी को राम मंदिर के लिए 54 लाख रुपये से ज्यादा का दान दिया गया। कुल मिलाकर महज 15 दिनों में 12 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान मिल चुका है।

ये भी पढ़ें : Ayodhya : मौनी अमावस्या पर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर