राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Prayagraj : प्रयागराज में माफिया अशरफ की बीवी जैनब के घर चलेगा बुलडोजर

by | Feb 12, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, प्रयागराज, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Prayagraj : प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) शहर में तीन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की तैयारी कर रहा है जिसमें माफिया डॉन अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का आवास भी शामिल है। पीडीए जैनब के अलावा जारगेटौन में नजूल भूमि पर बने आधा दर्जन निर्माण और भारद्वाज आश्रम में अवैध निर्माण को ध्वस्त करेगा। इन सभी संपत्तियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी किए गए थे जो अब समाप्त हो चुके हैं।

जैनब फातिमा पुरामुफ्ती में सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने आलीशान मकान में रहती थीं। दोनों भाइयों ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर करीब दो हजार वर्ग मीटर में मकान बना लिया था। इस संपत्ति की कीमत पांच करोड़ रुपये है। बाकी जमीन दूसरों को बेच दी गई। जैनब समेत वक्फ बोर्ड की जमीन खाली कराने की तैयारी की जा रही है। जैनब के छिपने के बाद पुलिस ने उसका घर सील कर दिया।

ये भी देखें : Siddharthnagar News: भारत-नेपाल का तिरंगा लहराते हुए मैत्री महोत्सव का हुआ आगाज |

इस बीच पीडीए के एक अधिकारी ने खुलासा किया कि जार्जटाउन में नजूल भूखंड पर आधा दर्जन निर्माण कराए जा रहे हैं। भूमि फ्रीहोल्ड नहीं है। लोगों ने किसी से जमीन खरीद कर निर्माण शुरू कर दिया। इसके अलावा भारद्वाज आश्रम परिसर में प्रस्तावित कॉरिडोर के रास्ते में आने वाले मकानों को तोड़ा जाएगा। अधिकारी के मुताबिक ध्वस्तीकरण नोटिस के खिलाफ बिल्डिंग सोसायटी पीडीए के चेयरमैन से अपील की गई है लेकिन प्रस्तावित कॉरिडोर के कारण राहत मिलने की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें : Mathura News : यमुना एक्सप्रेसवे पर बस से टकराई कार, दुर्घटना में 4 लोगों की जलकर मौत

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर