UP Politics : समाजवादी पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के सभी पदों और विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देकर नई पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) के गठन की घोषणा की है। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार (UP Politics) देश की संपत्तियों को बेचने का पाप कर रही है।
उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे ये भूखे भेड़िये आज धर्म का गुणगान कर नरसंहार कर रहे हैं। वे हिंदू और मुसलमानों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी और आरएसएस का इतिहास इस बात का गवाह है कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य देश की आजादी में भागीदार नहीं रहा इसलिए उन्हें देश से कोई लगाव नहीं है। यह देश की पहली सरकार है जो देश की संपत्तियों को बेचने का पाप कर रही है।
सपा में रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार अपने बयानों से सुर्खियों में रहे हैं। उनके बयानों के चलते कई बार सपा नेतृत्व की फजीहत भी हो चुकी है और उन्हें पार्टी के अंदर विरोध का भी सामना करना पड़ा है। हाल ही में उन्होंने पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद और फिर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में नई पार्टी बनाने का ऐलान किया। गौरतलब हो कि उन्होनें विपक्षी गठबंधन इंडिया को मजबूत करने की बात कही थी।