नमस्कार, एशिया कप फाइनल के दैनिक हिंट के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है, यहां हम आपको आज Ind Vs SL के फाइनल मुकाबले से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी देंगे, इसके साथ ही हम इस ब्लॉग में लाइव स्कोर भी अपडेट करेंगे.. तो बने रहिए हमारे साथ..
लाइव अपडेट्स
श्रीलंका 50 रन पर हुई ढेर..
भारतीय तेज गेंदबाजी लाइनअप ने श्रीलंका को पूरी तरीके से चारों खाने चित कर दिया है, मात्र 50 रन पर पूरी श्रीलंका की टीम पवेलियन लौट गई है, इसमें सबसे ज्यादा मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए हैं जबकि हार्दिक पंड्या ने भी 3 विकेट झटके हैं..
Innings Break!
Sensational bowling display from #TeamIndia! ⚡️ ⚡️
6⃣ wickets for Mohd. Siraj
3⃣ wickets for vice-captain Hardik Pandya
1⃣ wicket for Jasprit BumrahTarget 🎯 for India – 51#AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/kTPbUb5An8
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023
श्रीलंका पर कहर बनकर टूटे मोहम्मद सिराज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज श्रीलंका की टीम पर कहर बनकर टूटे हैं, एक ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने पहले श्रीलंका के चार बल्लेबाजों को ढेर कर दिया, वहीँ अगले ओवर में आते ही उन्होंने एक और बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया..
𝙐𝙉𝙎𝙏𝙊𝙋𝙋𝘼𝘽𝙇𝙀! 🎯
FIFER completed in under 3⃣ overs! 👌 👌
Outstanding bowling display from Mohd. Siraj 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/xrKl5d85dN#AsiaCup2023 | #INDvSL | @mdsirajofficial pic.twitter.com/a86TGe3BkD
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023
श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी करने का फैसला..
भारत के खिलाफ एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, हालाँकि मैदान पर ड्यू गेंदबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है लेकिन फिर भी भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है, कप्तान रोहित शर्मा यदि टॉस जीतते तो वह भी जाहिर तौर पर पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला करते। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय टीम जिसमें ज्बयादातर बड़े खिलाडियों को आराम दिया गया था वो मुकाबला बंगलादेश के खिलाफ हार कर आ रही है, जबकि श्रीलंका की टीम ने अपने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
एशिया कप में ऐसी रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Ind Vs SL: श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में हुआ एक चेंज
भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले में श्रीलंका ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। इम्पेक्टफुल प्लेयर महीश थीक्षणा प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं। उनकी जगह हेमन्था अपना कौशल दिखाने का मौका दिया गया है।
एशिया कप में श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेग, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना
Ind Vs SL: टीम इंडिया ने वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में दिया मौका
श्टीरीलंका के खिलाफ बड़े मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है, अक्षर पटेल के चोटिल होने के कारण, उन्हें जगह दी गई है।
एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें..
अब WhatsApp पर कर सकेंगे सीधे यूपी सरकार से बात, CM योगी ने लॉन्च किया CMO ऑफिस का चैनल