JNUSU Election : मंगलवार देर रात दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव के समर्थन में एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठनों ने मशाल जुलूस निकाला। आपको बता दें कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का जुलूस गंगा ढाबा से शुरू हुआ और चंद्रभागा हॉस्टल में समाप्त हुआ।
इसी तरह वामपंथी छात्र संगठनों का जुलूस चंद्रभागा से शुरू होकर गंगा ढाबा पर समाप्त हुआ। इन मशाल रैलियों में जेएनयू के विभिन्न विभागों के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। अध्यक्ष पद के लिए उमेश चंद अजमेरा, उपाध्यक्ष के लिए दीपिका शर्मा, सचिव के लिए अर्जुन आनंद और संयुक्त सचिव के लिए गोविंद दांगी सहित एबीवीपी उम्मीदवारों के नेतृत्व में छात्रों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” जैसे देशभक्ति नारे लगाए। “जेएनयू परिसर में गूंज रहा है।
बता दें कि एबीवीपी की जेएनयू इकाई के मंत्री विकास पटेल ने कहा, “आज, हमने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में गंगा ढाबा से चंद्रभागा हॉस्टल तक एक विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।”
ये भी देखें : Delhi liquor Case : के. कविता ने AAP नेताओं को दिए 100 करोड़ रुपये- ED
वाम संगठनों ने भी निकाला जुलूस
बताया जा रहा है कि इस मशाल जुलूस में उमड़ा जनसैलाब जेएनयू से वामपंथ की स्पष्ट जीत का संकेत दे रहा है और उम्मीद है कि जेएनयू छात्र संघ चुनाव में चारों सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
22 मार्च को जेएनयू में होगा मतदान
गौरतलब है कि जेएनयू छात्र संघ चुनाव 22 मार्च को होने हैं। एबीवीपी के विपरीत, लेफ्ट पैनल ने अध्यक्ष पद के लिए आइसा से धनंजय, उपाध्यक्ष पद के लिए एसएफआई से अभिजीत घोष, सचिव पद के लिए डीएसएफ से स्वाति सिंह और साजिद को उम्मीदवार बनाया है। संयुक्त सचिव के लिए एआईएसएफ।