Lok Sabha Election 2024 : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने लोकसभा प्रत्याशियों के लिए यूपी में अपनी 14वीं लिस्ट जारी कर दी है बीएसपी (BSP) ने बीते गुरुवार की सुबह को लोकसभा चुनाव के लिए अपने दो और उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है। इस लिस्ट में बीएसपी ने कुशीनगर और देवरिया सीट पर अपने उम्मीदवारों का नाम ऐलान किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने देवरिया लोकसभा सीट से संदेश यादव और कुशीनगर सीट से शुभ नारायण चौहान का नाम ऐलान किया है।
प्रसाद मौर्य को लगा तगड़ा झटका
बता दें कि इस लिस्ट के सामने आते ही स्वामी प्रसाद मौर्य को तगड़ा झटका लगा है, बीते कई दिनों से उनके बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ जाने और कुशीनगर से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा हो रही थी। कुछ दिनों पहलें से स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के बीच गठबंधन की अटकलें लगाए जा रही थी। लेकिन कल गुरुवार को जब बीएसपी ने अपने दोनों उम्मीदवारों का नाम ऐलान किया तो इन अटकलों पर विराम लगा दिया। लेकिन इससे पहले बीते मंगलवार को ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऐलान किया था कि वह कुशीनगर सीट से 9 मई को नामांकन करेंगे।
गौर करने वाली बात यह है कि भाजपा ने कुशीनगर सीट से विजय दुबे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होनें इस सीट से अपना नामांकन भी कर दिया है। जबकि दूसरी ओर इंडिया गठबंधन ने अजय प्रताप को मैदान में उतारा हैं। देवरिया लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर अखिलेश प्रताप सिंह चुनावी मैदान में उतारा हैं, वहीं भाजपा ने शशांक मणि त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है।