Lok Sabha Election 2024 Phase 4 : देशभर में लोकसभा का चुनावी महौल चल रहा हैं इस बार चुनाव 7 चरणों में होने हैं, जिनमें से तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है। चौथे चरण का मतदान 13 मई को होने वाली है। इस चरण में यूपी के 13 सीटों पर मतदान होगा। जिनमें कन्नौज, हरदोई, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर, शाहजहांपुर, मिश्रिख, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, अकबरपुर और बहराइच शामिल हैं।
बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ मानी जाने वाली पार्टी कन्नौज की अहम सीट भी शामिल है। इस सीट से 3 बार सांसद रह चुके है समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस बार इन 13 सीटों पर 130 उम्मीदवार मैदान में उतरे है। इन 13 सीटों के लिए 360 उमीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा था, लेकिन जांच के बाद सिर्फ 138 उमीदवार ही योग्य पाए गए। जिसके बाद 8 उमीदवारों ने चुनाव मैदान में नहीं उतरने का फैसला लिया और नामांकन वापस ले लिया।
यें भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: कन्नौज लोकसभा चुनाव 2024 का लेखा-जोखा
कौन कहां से लड़ रहें है चुनाव
बीजेपी ने कानपुर से रमेश अवस्थी पर दांव लगाया है। पिछली बार इसी सीट से बीजेपी ने सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया था। सत्यदेव पचौरी ने जीत भी हासिल की थी। इस बार दूसरे प्रत्याशी पर बीजेपी ने दांव लगाया है।
इस बार हॉट सीट कन्नौज में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ रहे हैं और बीजेपी ने यहां सुब्रत पाठक पर दांव लगाया है, जिन्होंने 2019 में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को हराया था।
सीतापुर में भाजपा ने राजेश वर्मा, इंडिया गठबंधन ने राकेश राठौड़ और बहुजन समाज पार्टी ने महेंद्र सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है।
हरदोई में भाजपा से जयप्रकाश रावत, इंडिया गठबंधन से ऊषा वर्मा और बहुजन समाज पार्टी से भीमराव अंबेडकर को चुनावी मैदान में उतारा हैं।
उन्नाव में भाजपा से साक्षी महाराज, इंडिया गठबंधन से अनु टंडन और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से अशोक पांडेय को उम्मीदवार बनाया है।