राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

PM Narendra Modi Nomination in Varanasi : वाराणसी में भावुक, मां के निधन के बाद कहा गंगा ही मेरी मां, मुझे गोद में लिया

by | May 14, 2024 | अन्य, आपका जिला, ख़बर, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति, वाराणसी

PM Narendra Modi : आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अपनी मां को याद किया। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 30 दिसंबर 2022 को निधन हो गया था। पीएम मोदी की मां के निधन के बाद यह पहला चुनाव हो रहा है।  इससे पहले वह बेहद भावुक नजर आए और कहा कि मां के निधन के बाद अब मां गंगा ही मेरी मां है। पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। उन्होंने कहा कि मेरा वाराणसी से ऐसा नाता है कि मैं बनारसिया हो गया हूं। इस दौरान उन्होंने मां हीराबेन को याद करते हुए कहा कि मेरी मां ऐसी थीं कि वह हमेशा जीवन में शुद्धता को महत्व देती थीं। उन्होंने कहा कि जब मां का 100वां जन्मदिन था तो मैं उनका आशीर्वाद लेने पहुंचा था। इस दौरान मां ने मुझे मंत्र दिया था -काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। ऐसी बात कोई कवि भी नहीं कह सकता, जैसे मां ने कहा था।

सीएम योगी की तारीफ, बोले- मेरी टीम में समर्पित लोग

यूपी में सपा के साथ कांग्रेस के लड़ने पर पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग तो पहले भी आए थे। पर इनका क्या हुआ था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके शासन में राज्य में बड़े सुधार हुए हैं। मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरे पास सैकड़ों ऐसे होनहार लोग हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अब तो जनता ही यह मानती है कि मोदी को मजबूत करो ताकि वह दुनिया में देश का नाम रोशन करे।

यें भी पढ़ें : Lok Sabha Election: CM योगी बोले- विपक्षी गठबंधन सत्ता में आया तो फिर से लौट आएगा आतंकवाद का दौर 

अबकी बार 400 पार सीटों की बात नारा नहीं, जनता का संकल्प है : मोदी

लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा देने पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो इटली में जी-7 में जाने का प्लान बना रहा हूं। जी-7 का आयोजन लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद होना है। उन्होंने कहा कि 400 पार की बात कोई नारा नहीं है बल्कि जनता का संकल्प है।

राम मंदिर पर बड़ा बयान

पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर नहीं बनवाया। देश की जनभावनाओं से यह मंदिर बना है। यह मंदिर देश का है। देश की जनता और परमात्मा ने मुझे इस मंदिर निर्माण का माध्यम बनाया है। मुझे ऊर्जा प्रेरणा परमात्मा देते हैं। इसी ऊर्जा से मुझे देश की जनता के मनोभावों को समझ कर काम करने की प्रेरणा मिलती है।

यें भी देखें : Lok Sabha Election 2024 : Congress के गढ़ में Amit Shah और Yogi मिलकर दहाड़ेंगे, करेंगे चुनाव प्रचार

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर