Elvish Yadav News : यूट्यूबर और बिग बॉस OTT के विनर एल्विश यादव से जान का खतरा होने का आशंका जताई है। नोएडा सर्प विष तस्करी केस के वादी गौरव गुप्ता और गवाह व उनके भाई सौरभ गुप्ता ने ये आशंका जताई है। यूट्यूबर एल्विश यादव की सांपों के जहर के मामले में मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। जान का खतरा बताते हुए गौरव गुप्ता और गवाह व उनके भाई सौरभ गुप्ता ने फिर से नोएडा पुलिस का दरवाजा खटखटाया है और पुलिस कमिशनर को पत्र भी लिखा है। सर्प विष तस्करी के मामले में इन दोनों भाइयों ने ही एल्विश यादव की शिकायत की थी। इसके बाद यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने शिकायत दर्ज की और जांच शुरू कर दी थी।
पीपल फॉर एनीमल के एक्टिविस्ट भाइयों ने एल्विश यादव से जान का खतरा जताया है। एल्विश और उसके साथियों पर गाड़ियों से पीछा करने का आरोप दोनों भाईयों ने लगाया है। हालांकि आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से एल्विश यादव और उसके दोस्तों के द्वारा उनके घर की रेकी कराई जा रही है। उनकी गाड़ियों का भी पीछा किया जा रहा है। दोनों भाइयों ने यह आशंका जताई है कि वह सड़क हादसे में उन्हें मरवा सकते है या फिर अन्य केस में फसवा सकते है। इस मामले में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह से लिखित शिकायत दर्ज की गई है।
सौरभ गुप्ता ने बताया कि वह दिल्ली में ईडी मुख्यालय में अपने बयान दर्ज कराने और सबूत प्रस्तुत करेंगे। बता दें कि पिछले दिनों ईडी ने नोटिस देकर 13 मई को लखनऊ बुलाया था। गौरव गुप्ता ने लखनऊ जाने में अपनी असमर्थता जताई थी। जिसके बाद ईडी ने दिल्ली स्थित मुख्यालय पर पहुंचने के लिए कहा था।


