राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

विपक्ष पर भड़के PM  मोदी, कहा – मुझे गंदी नाली का कीड़ा, मौत का सौदागर बोला, पर अब मैं गाली प्रूफ हो गया..

by | May 28, 2024 | ख़बर, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

PM मोदी ने लोकसभा चुनाव के आखिरी सातवां चरण के मतदान से पहले समाचार एजेंसी निजी मीडिया को इंटरव्यू दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान निजी हमलों से जुड़े हुए सवालों पर कहा, किसी ने मौत का सौदागर कहा, तो किसी ने मुझे गंदी नाली का कीड़ा कहा। आगे पीएम मोदी ने कहा 24 सालों से ऐसे दुर्व्यवहार सहने के बाद मैं गाली प्रूफ बन गया हूं।

ये भी देखें : CM Yogi in Kashi Vishwanath : काशी विश्ननाथ मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा अर्चना | CM Yogi |

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, संसद में हमारे एक साथी ने गालियों की हिसाब लगाया था, उन्होनें 101 गालियां गिनाई थी, तो चाहे चुनाव हो या न हो, विपक्ष मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका है और वे इतने हताश-निराश हो गए हैं जैसे गालियां देना अपशब्द बोलना ये सब उनका स्वभाव बन चुका है।

ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में एक तरफा चुनाव- पीएम मोदी

आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बंगाल के लोकसभा चुनाव में TMC  अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में हम 3 पर थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया। पीएम मोदी ने कहा पिछले चुनाव में भारी मात्रा से बहुमत मिला था। इस बार पूरे भारत में बेस्ट परफॉर्मिंग राज्य कोई होगा तो वह बंगाल होने वाला है। भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है। वहां का चुनाव एक तरफा होने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों के लिए OBC कोटा पर कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश और उसके बाद हाईकोर्ट  के आदेश पर सीएम ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया पर कहा, जब कलकत्ता हाई कोर्ट का फैसला आया तो साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था। लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्य की बात यह है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए अब वे न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। यह स्थिति किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं की जा सकती।

PM मोदी ने कहा, कांग्रेस के ऐलान पत्र को देखते ही मैंने सबसे पहले कहा कि इसमें मुस्लिम लीग की छवि दिख रही है। पहले इन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। इसके बाद मैंने एक एक चीज छानीबीन किया। इन्होंने खेलों में अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने की बात कही है। फिर मेरे देश के युवा जाएंगे कहा। इन्होंने कहा, ये लोग टेंडर में भी अल्पसंख्यकों को आरक्षण देंगे। यानी किसी ब्रिज का टेंडर निकलेगा, अभी व्यवस्था है कि इसमें कंप्टीशन होती है जो भी आगे निकलता है, और उसे फिर टेंडर मिलता है। लेकिन जब धर्म के आधार पर टेंडर दे देंगे अगर ब्रिज गिर जाता है तो ये कितना बड़ा खतरा होगा।

PM नरेंद्र मोदी से पूछा गया कि राहुल गांधी कहते हैं कि आप कुछ परिवार को बढ़ा रहे हैं। इस पर सवाल पर नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं फिर कहता हूं जो कूड़ा करकट फेंक रहे हैं, उनसे यह पूछो कि ये कहां से लाए हो। आपलोग उनसे कुछ पूछते ही नहीं हो। आप उनसे यह सवाल पूछे तो अच्छा होगा।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर