Sonbhadra News : गढ़वा झारखंड, 13 जून, 2024 — सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र से करीब 14 किलोमीटर दूर झारखंड के गढ़वा जिले में गुरुवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। यात्रियों से भरा एक ऑटो-रिक्शा सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह घटना श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव के पास गढ़वा और मुड़ी सेमर के बीच एनएच 75 पर हुई। मृतकों में विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव के बिमलेश कुमार कनौजिया (42) पुत्र केशनाथ, अरुण (30) पुत्र सुरेश भुइयां, बिकेश (20) पुत्र रामाशंकर भुइयां, राजा कुमार (21) पुत्र विनोद भुइयां और राजकुमार (53) पुत्र रामवृक्ष भुइयां शामिल हैं। ये सभी झारखंड के रमना थाना क्षेत्र के सिलियाटोंगर गांव के रहने वाले हैं।
ये भी देखें : Bulandshahr Viral News : प्यार, धोखा, अवैध संबंध और फिर…प्रेमी कैसे बना खूंखार जानवर | Breaking |
घायलों में रमना थाना क्षेत्र के सिलियाटोंगर गांव के राम प्रसाद राम के पुत्र मिथिलेश, विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव के रामचंद्र भुइयां के पुत्र छोटूलाल, महावीर भुइयां के पुत्र उमेश, रामप्रसाद भुइयां के पुत्र राकेश, रहमुद्दीन अंसारी के पुत्र मेराज और रमना थाना क्षेत्र के सिलियाटोंगर गांव के रामचंद्र भुइयां के पुत्र संजय शामिल हैं। सभी घायलों का झारखंड के गढ़वा स्थित सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय निवासियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की, जहां डॉक्टरों ने उनमें से पांच को मृत घोषित कर दिया। समुदाय की त्वरित प्रतिक्रिया से यह सुनिश्चित करने में मदद मिली कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सके।
ये भी पढ़ें : Seema Haider : सीमा हैदर की उड़ी रातों की नींद, सता रहा ये डर, वकील ने किया बड़ा दावा