राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, परीक्षा कराने वाली कंपनियों पर लटकी तलवार

by | Jun 20, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में परीक्षा कराने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। यूपी पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा करने वाली अहमदाबाद की कंपनी ‘एजुटेस्ट’ को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इसके बाद अब एजुटेस्ट को यूपी में किसी भी विभाग में भर्ती परीक्षा कराने का काम नहीं दिया जाएगा।

ये भी देखें : UP Politics : अखिलेश यादव का बड़ा फैसला | Uttar Pradesh News | Latest News |

एजुटेस्ट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी तैयारी की जा रही है। कंपनी के संचालक विनीत आर्य को एसटीएफ ने नोटिस भी जारी किया है लेकिन वह अब तक कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं। उत्तर प्रदेश में 60,224 पदों के लिए दो दिन में चार पालियों में परीक्षा भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा होने के बाद पेपर लीक की खबरें सामने आई तो शासन ने जांच कराई तो पेपर लीक होने का दावा सच निकला। पेपर रद्दकर के युपी सराकर ने छह महीनों में दोबारा परीक्षा कराने की घोषणा कर इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी थी।

ये भी पढ़ें : UGC-NET Exam: जल्द होगी UGC-NET परीक्षा की नई तारीख की घोषणा , शिक्षा मंत्रालय ने दिलाया यकीन

यूपी एसटीएफ ने पेपर लीक (UP Constable Paper Leak Case) मामले के मुख्य आरोपी को 3 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को 20 मई बुधवार सुबह नोएडा से गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले भी कई बड़े एग्जाम के पेपर लीक करवा चुका है और इसके लिए जेल भी जा चुका है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी को हुआ था और इसके कुछ दिन बाद ही सामने आया था कि परीक्षा के पेपर लीक हुए थे। इसके बाद योगी सरकार ने एग्जाम को दोबारा आयोजित कराने की बात कही थी। साथ ही पेपर लीक मामले में स्पेशल टीम का भी जांच के लिए गठन किया था।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर