राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

स्पीकर चुने गए ओम बिरला को राहुल गांधी ने बधाई देते हुए कही ये बात

by | Jun 26, 2024 | ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

आज 17वीं लोकसभा के स्पीकर का चुना ध्वनिमत से किया गया, जिसमें एनडीए प्रत्याशी और भाजपा सांसद ओम बिरला की जीत हुई। ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर बने हैं। 17वीं लोकसभा में भी ओम बिरला ही सर्वसम्मति से स्पीकर बने थे लेकिन इस बार चुनाव के जरिए जीतकर वह सदन के अध्यक्ष बने हैं। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा नेता विपक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उन्हें बधाई दी।

ये भी देखें : Lok Sabha Speaker News : विपक्ष का अपमान कर रही सरकार , भाजपा पर भड़के कांग्रेस सांसद के सुरेश |

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्पीकर निर्वाचित होने पर ओम बिरला को बधाई दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करना चाहता है। सरकार के पास पॉलिटिकल पावर ज्यादा हे लेकिन विपक्ष भी भारत का प्रतिनिधित्व करता है।

ये भी पढ़ें : 1 जुलाई से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये नियम, LPG सिलेंडर हो सकता है महंगा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओम बिरला के लोकसभा के स्पीकर बनने के बाद उन्हें बधाई देते हुए कहा, ‘मैं आपको दूसरी बार चुने जाने के लिए बधाई देता हूं। मैं आपको पूरे विपक्ष और INDIA गठबंधन की तरफ से बधाई देना चाहता हूं। यह सदन भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज़ के अंतिम निर्णायक हैं। सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है और इस बार विपक्ष ने पिछली बार की तुलना में भारतीय लोगों की आवाज़ का अधिक प्रतिनिधित्व किया है। विपक्ष आपके काम करने में आपकी सहायता करना चाहेगा। हम चाहते हैं कि सदन अक्सर और अच्छी तरह से चले। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विश्वास के आधार पर भी सहयोग हो। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विपक्ष की आवाज को इस सदन में प्रतिनिधित्व दिया जाए।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर