Hathras Stampede : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार 3 जुलाई को भगदड़ मच गई। इस दौरान हुए हाथरस हादसे में दम घुटने और कुचले जाने से सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। भगदड़ उस समय हुई जब लोग जिले के पुलराई गांव में प्रवचनकर्ता बाबा नारायण हरि द्वारा आयोजित ‘सत्संग’ के बाद घर लौट रहे थे। बाबा नारायण हरि को उनके अनुयायी साकार विश्व हरि भोलेबाबा के नाम से भी जानते है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस (Hathras) पहुंचे। वहीं कल 2 जुलाई को हुए सत्संग के दौरान भगदड़ की घटना में 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 28 लोग घायल हो गए है। वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पुलिस लाइन में हालात का पूरी जायजा लिया। साथ ही हाथरस के सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली।
सीएम योगी ने 24 घंटे के भीतर जांच मांगी रिपोर्ट
सीएम योगी ने मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस घटना की तह में जाकर साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा देने का काम करेगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) और अलीगढ़ के आयुक्त के नेतृत्व में टीम गठित कर 24 घंटे में दुर्घटना के कारणों की जांच रिपोर्ट तलब की है।
किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा- सीएम योगी
सीएम योगी ने घटना पर राजनीति करने वाले दलों को भी फटकार लगाते हुए कहा, “इस प्रकार की घटना पर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाए राजनीति करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और निंदनीय भी। यह समय पीड़ितों के घावों पर मरहम लगाने का है, पीड़ितों के प्रति संवेदना का है। सरकार इस मामले में पहले से संवेदनशील है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”