राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Unnao Bus Accident : उन्नाव में दर्दनाक सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत, 30 से ज़्यादा घायल

by | Jul 10, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Unnao Bus Accident : उन्नाव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 18 यात्रियों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस ने दूध के कंटेनर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। तेज़ रफ़्तार टक्कर के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें 30 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।

बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डबल डेकर बस ने नियंत्रण खो दिया और दूध के कंटेनर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्थानीय ग्रामीण सदमे में आ गए, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। बचाव कार्यों की निगरानी के लिए सर्किल ऑफिसर बांगरमऊ अरविंद चौरसिया समेत उन्नाव के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे।

ये भी देखें : Hathras News : भोले बाबा की गिरफ्तारी पर मंत्री जयवीर सिंह | UP News | Latest News |

ये भी पढ़ें : Manish Sisodia : CJI चंद्रचूड़ ने सिंघवी की दलील पर कहा – मैं इस पर गौर करूंगा… जेल में बंद मनीष सिसोदिया का इंतजार होगा खत्म?

सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यह दुर्घटना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने हुई। समाचार लिखे जाने तक घायल यात्रियों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

उन्नाव के पुलिस अधीक्षक, बांगरमऊ के क्षेत्राधिकारी और अन्य थानों की पुलिस मौके पर मौजूद थी। दुर्घटना में शामिल बस का पंजीकरण नंबर UP95 T 4720 था, जबकि दूध कंटेनर ट्रक का पंजीकरण नंबर UP70 CT 3999 था।

मृतकों में से चौदह की पहचान हो गई है। इनमें शामिल हैं:

  • मेरठ से दिलशाद
  • शिवहर से बीटू
  • सीवान से रजनीश
  • शिवहर से लालबाबू दास
  • रामप्रवेश कुमार
  • भारत भूषण कुमार
  • बाबू दास
  • मोहम्मद सद्दाम
  • दिल्ली से नगमा
  • शबाना
  • चांदनी
  • मोहम्मद शफीक
  • मुन्नी खातून
  • तौफीक आलम

चार अन्य मृतक यात्रियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं और घायलों और मृतकों के परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर