New Delhi : दिल्ली में कोंचिंग सेंटर (Rau’s IAS) में तीन छात्रों की मौत के बाद प्रशासन जग गया है। राजेंद्र नगर के जिस इलाके में पानी भरने से तीन छात्रों ने जान गंवाई थी अब वहां एमसीडी ने बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है।
एमसीडी चलाएगा बुलडोजर
दिल्ली पुलिस से हरी झंडी मिलने के बाद दिल्ली नगर निगम के तीन बुलडोजर राजेंद्र नगर पहुंच चुके है और आसपास (Rau’s IAS) के इलाके से अतिक्रमण हटाने की पूरी तैयारी है। बुलडोजर एक्शन से पहले एमसीडी ने दिल्ली पुलिस से राजेंद्र नगर में बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाने के लिए इजाजत मांगी थी जिसकी दिल्ली पुलिस ने इजाजत दे दी है।
बीते शनिवार तीन छात्रों की हुई थी मौत
बीते शनिवार को यूपीएसएसी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद छात्रों और उनके परिजनों में काफी रोष था। सबसे बड़ा सवाल जो इस घटना को लेकर उठता है कि इतनी बड़ी दुर्घटना के लिए आखिर जिम्मेदारी किसकी है, क्या प्रशासन केवल दुर्घटनाओं के बाद ही नींद से जगता है।
दुर्घटना की थी आशंका
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक कुछ छात्रों ने आरोप लगाया है कि जिस तरह से कोंचिंग सेंटर (Rau’s IAS) में क्लास चल रही थी उसे लेकर दुर्घटना होने का संदेह था। गौरतलब हो कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में ये साझा किया गया है कि एक छात्र ने ऐसी दुर्घटना को लेकर पहले ही शिकायत की थी कि ऐसी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।