Jharkhand Train Derailed : झारखंड से एक बड़े रेल हादसे की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि टाटानगर के पोटोबेड़ा सरायखेला के ट्रेन हादसे में 18 डिब्बे पटरी से उतर गए है। यह ट्रेन हावड़ा से मुंबई जा रही थी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग गभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार मुहैया करवाया जा रहा है। यह खबर रेलवे की तरफ से दी गई है। हादसे के बाद बाकी यात्रियों के लिए रेवले ने स्पेशल कोचिंग रेक और बसों की व्यवस्था की है।
ये भी देखें : UP Crime News : घुसपैठियों का सुरक्षित ठिकाना बना ये जिला | Breaking News | Up News |
बता दें कि हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12810 चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच डिरेल हो गई। यह ट्रेन हादसे की सूचना मिलते ही स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घयल पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया। हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी से उतरने से हुए घटना के बाद रेलवे ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रेल मंत्री और केंद्र सरकार पर कसा तंज
यह हादसा आज यानी मंगलवार 30 जुलाई करीब 3:45 बजे रात को चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच चक्रधरपुर के पास हुई है। इस ट्रेन हादसे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि इसमें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन या INDIA का कोई हाथ नहीं हैं। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी आपके रेल मंत्री और केंद्र सरकार की है। रेल मंत्री को रील बनाने से माना कीजिए और रेल पर ध्यान देने का आग्रह कीजिए।