UP Weather Update : उत्तर प्रदेश (UP =) में मॉनसून दस्तक दे चुका है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है लेकिन यूपी के लोगों को फिर से उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग एक बार फिर से जमकर बारिश होने की उम्मीद लगाए है। इसी बीच IMD के लखनऊ केंद्र ने 30 और 31 जुलाई (मंगलवार-बुधवार) को यूपी के मौसम को लेकर ताजा जानकारी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 और 31 जुलाई को लखनऊ समेत लगभग 60 जिलों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही IMD ने कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।
इन क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को यूपी (UP) के महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कुशीनगर, शामली, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ये भी देखें : UP Crime News : घुसपैठियों का सुरक्षित ठिकाना बना ये जिला | Breaking News | Up News |
यूपी में इन जगहों पर बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, महोबा, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती में भी मंगलवार को हल्की-फुल्की बारिश की संभावना बताई जा रही है। साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त पहले सप्ताह में लखनऊ समेत मध्य यूपी (UP) में बारिश की संभावना बताई जा रही है