Balrampur News : गोंडा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में छह अगस्त को बोरे में मिली सिरकटी लाश के मामले में पुलिस ने रहस्य से पर्दा उठा दिया है। इस निर्मम हत्या के पीछे मृतका के पति की बेरहमी उजागर हुई है। पुलिस ने बताया कि गोंडा निवासी शंकर दयाल ने अपनी पत्नी गुड़िया पांडेय उर्फ नीतू की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह बार-बार पैसे की मांग करती थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हत्या का खुलासा
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि छह अगस्त को अजबनगर से खम्हरिया जाने वाली सड़क के किनारे दो बोरे में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। पुलिस ने इस मामले में तत्परता से जांच शुरू की, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि शव महिला का था। जांच के दौरान शव की पहचान गुड़िया पांडेय के रूप में हुई, जो रानी बाजार बड़गांव थाना कोतवाली नगर गोंडा की निवासी थी।
पुलिस ने इस मामले में गुड़िया के पति शंकर दयाल को गिरफ्तार किया है। शंकर दयाल गोंडा में किराना व्यवसायी है, और उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार, शंकर दयाल ने बताया कि उसकी पत्नी बार-बार पैसे की मांग करती थी, जिससे तंग आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। हत्या के बाद शंकर दयाल ने गुड़िया के शव के टुकड़े करके उन्हें अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था।
ये भी पढ़ें : 29 August Rashifal : जानिए किन राशियों का चमकेगा भाग्य और किन्हें रहना होगा सर्तक
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस ने इस जघन्य अपराध की जांच में व्यापक जांच की, जिसमें 15 जिलों की करीब 500 गुमशुदा महिलाओं की फाइलें खंगाली गईं। इस जांच में बड़ी मदद सीसीटीवी फुटेज से मिली। बलरामपुर (Balrampur), गोंडा, अयोध्या, बाराबंकी और लखनऊ के करीब 300 किलोमीटर की रेंज में हर एक सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन किया गया। अंततः अगरहवा चौराहे पर लगे एक सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिला, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बोरी ले जाते हुए दिखाई दिया। जांच के बाद पता चला कि यह मोटरसाइकिल शंकर दयाल की थी।
विवाह के बाद से ही विवादों में था दंपति
पुलिस ने बताया कि शंकर दयाल और गुड़िया पांडेय की शादी 2023 में हुई थी। शादी के बाद से ही उनके बीच विवाद शुरू हो गए थे। गुड़िया बार-बार पैसे की मांग करती थी, जिससे शंकर दयाल परेशान हो गया था। एक अगस्त को उसने गुड़िया की हत्या कर दी और शव के टुकड़े करके उन्हें अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया।
हत्या की योजना और साक्ष्य
इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए शंकर दयाल ने हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरणा ली थी, जिसमें शव को काटकर विभिन्न स्थानों पर फेंकने का तरीका दिखाया गया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार जैसे लोहे की आरी, चापड़, हेक्सा ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन आदि को शंकर दयाल के घर से बरामद किया है। साथ ही गोंडा रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी उसकी मोटरसाइकिल और इटियाथोक बाजार के पास से मृतका का मोबाइल भी बरामद किया गया।
पुलिस टीम को नकद पुरस्कार
घटना का खुलासा करने और आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने उन्हें 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस घटना से एक बार फिर समाज में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा का भयानक चेहरा सामने आया है।