खबर

Ghazipur : पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश हुआ ढेर, जानिए किस मामले में था वाछिंत

by | Sep 24, 2024 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति, वाराणसी

Ghazipur : गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात यूपी-एसटीएफ की नोएडा यूनिट और जिला पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल (Ghazipur) में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।

घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू के रूप में हुई जो बिहार के पटना का निवासी है और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या में वांछित था। इससे पहले इस मामले में छह अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे।

ये भी पढ़ें : PM Modi’s US Visit : तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए कर सकते महत्वपूर्ण बैठकें

ये भी देखें : CM Chandrababu Naidu ने YSRCP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

19 अगस्त की रात, बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ के सिपाही जावेद खान और प्रमोद कुमार शराब की तस्करी को रोकने की कोशिश कर रहे थे तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर उन्हें चलती ट्रेन से फेंक दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मोहम्मद जाहिद का नाम सामने आया और उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया।

एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मोहम्मद जाहिद दिलदारनगर क्षेत्र में है। पुलिस ने उसकी घेराबंदी की लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सीएचसी सेवराई में चल रहा है। मोहम्मद जाहिद शराब तस्करी के लिए वहां आया था और उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर