Pratapgarh News : यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सड़क दुर्घटना में हुए घायल, अस्पताल में कराया भर्तीउत्तर प्रदेश की एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद सड़क दुर्घटना में घायल हो गए है।
Pratapgarh जा रहे कैबिनेट मंत्री का हुआ एक्सीडेंट
उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद बुधवार को वह समीक्षा बैठक के लिए प्रतापगढ़ जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ, जिसमें वह घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पार्टी के कई पदाधिकारी, पुलिसकर्मी और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
मंत्री संजय निषाद बैठक के लिए लखनऊ से प्रतापगढ़ जा रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उनके काफिले में शामिल एस्कॉर्ट वाहन आपस में टकरा गए। दुर्घटना के बाद मंत्री को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां गहन जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
ये भी पढें : UP News : प्रयागराज में सगाई समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग से तीन बच्चों को लगी गोली, एक की मौत