खबर

Milkipur News : मिल्कीपुर सीट पर चुनाव का रास्ता साफ, भाजपा नेता याचिका वापस लेने पहुंचे लखनऊ हाईकोर्ट

by | Oct 16, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Milkipur News : उत्तर प्रदेश की दस में से नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। हालांकि, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की घोषणा अभी तक नहीं हुई थी। इस सीट पर उपचुनाव का रास्ता जल्द ही साफ होने वाला है।

भाजपा नेता बाबा गोरखनाथ पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अवधेश प्रसाद के खिलाफ दायर याचिका को वापस लेने के लिए लखनऊ हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। याचिका वापस होते ही मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा हो जाएगी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस सीट पर मतदान अन्य नौ सीटों के साथ ही होगा या नहीं।

अवधेश प्रसाद वर्तमान में फैजाबाद से सांसद हैं। सपा ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा पहले ही कर दी है, जिसमें अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित सीटों पर उपचुनाव होने हैं: करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा सुनाए जाने के बाद सीसामऊ सीट खाली हो गई थी, जबकि नौ अन्य विधायक लोकसभा में सांसद चुने गए थे।

इन नौ सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

येे भी पढ़ें : UP News : यूपी सरकार का नया कानून, खाद्य पदार्थों की पवित्रता को सुनिश्चित करने की नई पहल

ये भी देखें : दिल्ली में इस साल भी लगा पटाखों पर बैन, Delhi Government ने जारी किया आदेश

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर