Ballia News : बलिया में बुधवार को जीआरपी (गृह सुरक्षा बल) ने वाराणसी-छपरा पैसेंजर ट्रेन में एक युवती को 750 राइफल गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। मिर्जापुर की रहने वाली इस युवती ने ट्रॉली बैग में कपड़ों के बजाय गोलियां भर रखी थीं और वह छपरा जा रही थी।
गिरफ्तार युवती की पहचान मनीता सिंह के रूप में हुई है, जो राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार की निवासी है। जीआरपी ने इस गिरफ्तारी को एसपी (गोरखपुर) के निर्देश पर चलाए गए एक सघन चेकिंग अभियान के तहत किया। बुधवार सुबह लगभग 8:40 बजे जब ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुँची, तब दूसरी बोगी में बैठी युवती के सीट के नीचे रखे ट्रॉली बैग की जांच की गई। बैग खुलने पर पुलिस को सैकड़ों गोलियां मिलीं, जिसे देखकर वे हैरान रह गईं।
पूछताछ के दौरान, मनीता ने बताया कि उसे यह बैग अंकित कुमार पांडेय और रोशन यादव ने दिया था, जिसे उसे छपरा में किसी व्यक्ति को सौंपना था। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : PM Modi Russia Visit : पीएम मोदी का रूस दौरा, 16वें BRICS सम्मेलन में लेंगे भागीदारी
पुलिस के अनुसार, इन गोलियों का इस्तेमाल राइफल के अलावा अवैध कट्टों और तमंचों में भी किया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि युवती की गिरफ्तारी के बाद मामले में दो अन्य लोगों का नाम सामने आया है, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
जांच में जुटी है पुलिस
पुलिस को इस मामले में एक बड़े रैकेट की आशंका है और वह यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में गोलियां कहाँ से आईं और इनकी डिलीवरी किसे होनी थी। पुलिस ने आरोपियों के घरों पर दबिश देने की योजना बनाई है और एक टीम छपरा भी भेजी जाएगी।