Diljit Dosanjh Concert Ticket : दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट को लेकर हाल ही में सामने आए एक बड़े स्कैम के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु में छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध टिकट बिक्री से जुड़े धनशोधन की जांच के सिलसिले में की गई है, जिसके अंतर्गत कई राज्यों में धोखाधड़ी से संबंधित एफआईआर दर्ज की गई हैं।
कॉन्सर्ट की लोकप्रियता और धोखाधड़ी
कोल्डप्ले के “म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर” और दिलजीत दोसांझ के “दिल-लुमिनाटी” कॉन्सर्ट को लेकर फैंस में भारी उत्साह है। इस उत्साह के चलते टिकटों की बिक्री इतनी तेजी से हुई कि बुक माई शो और जोमैटो लाइव जैसे प्लेटफार्मों पर टिकट हाथों-हाथ बिक गए। इससे अवैध टिकट बिक्री और कालाबाजारी का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके बाद कई लोगों द्वारा धोखाधड़ी की रिपोर्ट्स आईं।
बुक माई शो की शिकायत
बुक माई शो ने इस मामले में कई संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि ये लोग नकली टिकट बेचकर और अधिक कीमत पर बेचकर फैंस का शोषण कर रहे हैं। इसके बाद, ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत इस मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान ED ने 13 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें कई संदिग्धों के पास से आपत्तिजनक सामग्री जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड भी जब्त किए गए।
ED का बयान
ED ने एक बयान में कहा, “देश भर के विभिन्न राज्यों में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें बुक माई शो द्वारा दर्ज की गई एफआईआर भी शामिल है। इनमें आरोप लगाया गया है कि कई लोग कॉन्सर्ट में जाने वाले फैंस का शोषण कर रहे हैं और नकली टिकट बेच रहे हैं।” जांच में यह भी सामने आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम का इस्तेमाल करके टिकट की कालाबाजारी की जा रही थी।
ये भी पढ़ें : 26 October Ka Rashifal : जानें किस राशि को मिलेंगी खुशियों की सौगात, पढ़ें अपनी राशिफल
ये भी देखें : Prashant Kishore ने बोला Nitish Kumar की सरकार पर हमला कहा, ‘जंगल राज रिटर्न्स’