Lucknow : देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ जोरों पर हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं, जिससे सियासी माहौल काफी गरम हो गया है। इस बीच, नारेबाजी को लेकर भी तकरार बढ़ रही है। भारतीय जनता पार्टी ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया है, जिस पर विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी ने आक्रमक प्रतिक्रिया दी है।
समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की सड़कों पर नए पोस्टर लगाए हैं, जिनमें अखिलेश यादव की तस्वीर (Lucknow) के साथ ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ और ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ लिखा है। ये पोस्टर सपा कार्यकर्ता विजय प्रताप यादव द्वारा लगवाए गए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक जनसभा में बांग्लादेश में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया, यह कहते हुए कि राष्ट्र की एकता से ही उसकी मजबूती बढ़ती है। उनके इस बयान का चुनावी राजनीति में जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है।