UP Weather : उत्तर प्रदेश में दीपावली के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। धीरे-धीरे ठंड का असर बढ़ने लगा है और कोहरे की शुरुआत के साथ सर्दियां दस्तक दे चुकी हैं। आज से छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है, और इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम में फिर से बदलाव आया है, जिसके कारण लोगों को हल्की बूंदाबांदी और कोहरे का सामना हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्रों जैसे गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज में पुरवाई हवाओं की वजह से हल्की बारिश हो सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मौसमी हलचल का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।
ये भी देखें : इम्पोर्टेड माल वाले बयान पर Arvind ने मांगी माफी, फिर भड़कीं Sahina NC | Dainik Hint |
मौसम विभाग के अनुसार, 5 नवंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP Weather) में सुबह के समय कुछ इलाकों में हल्की धुंध हो सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। हालांकि, इस दौरान दोनों क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है और मौसम सामान्यतः साफ रहेगा।