Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली के बचत भवन में आयोजित DISHA (जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति) की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक के दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर जिलाधिकारी और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े किए। राहुल गांधी ने बैठक के बीच अपने मोबाइल से टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल किया, जो महिला सुरक्षा से संबंधित है। हालाँकि, कॉल के बावजूद किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। इस पर राहुल गांधी नाराज हो गए और जिलाधिकारी से कहा, “मेरा फोन नहीं उठता, ये सुरक्षा है आपकी?”
बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने महिला सुरक्षा पर किए गए उपायों की जानकारी दी और सांसद राहुल गांधी को आश्वस्त करने का प्रयास किया। हालांकि, जब राहुल गांधी ने स्वयं टोल-फ्री नंबर पर कॉल किया और कॉल का जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने जिलाधिकारी से सवाल किया कि क्या यही सरकार की व्यवस्था है? इसके बाद राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता पर भी सवाल उठाए और सरकार की व्यवस्थाओं की कड़ी आलोचना की।
इस मौके पर राहुल गांधी ने PMGSY (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) के तहत बनी नई सड़कों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने रायबरेली के डिग्री कॉलेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक का उद्घाटन किया और वीर शहीदों को नमन किया।
जिलाधिकारी का जवाब
बैठक के दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिले में महिला संरक्षण और अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के अंतर्गत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक कुल 74 मामले प्राप्त हुए, जिनका निस्तारण किया गया है।
ये भी पढें..
6 Nov Ka Panchang : पंचांग से जानें आज का शुभ समय और शुभ मुहूर्त
जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी का बयान
इस मुद्दे पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा, “दिशा के चेयरमैन राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर टोल-फ्री नंबर 181 पर कॉल किया था, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी से सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए।”