CM Yogi: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार, 5 नवंबर को जमशेदपुर पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मतदान करने की अपील की और विपक्ष पर तीखे आरोप लगाए।
कांवड़ यात्रा का मुद्दा उठाया
सीएम योगी ने यूपी में कांवड़ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि 2017 से पहले यूपी में कांवड़ यात्रा निकालने पर रोक लगा दी जाती थी। उन्होंने बताया कि उनके आने के बाद कांवड़ यात्रा को हरी झंडी मिली और इसे सुचारू रूप से आयोजित किया गया। सीएम योगी ने कहा, “पहले लोगों को डर था कि दंगा हो सकता है, लेकिन हमने कहा कि एक बार आर-पार हो ही जाना चाहिए। अब कांवड़ यात्रा के दौरान न सिर्फ शांति रहती है बल्कि श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा भी की जाती है।”
भारत और पाकिस्तान की तुलना
सीएम योगी ने अपने भाषण में भारत और पाकिस्तान के हालातों की तुलना की। उन्होंने कहा, “भारत अपने नागरिकों को मुफ्त अनाज दे रहा है, जबकि पाकिस्तान भीख का कटोरा लेकर दर-दर भटक रहा है, लेकिन कोई उसे भीख भी नहीं दे रहा। पाकिस्तान के लोग एक किलो आटा के लिए भी तरस रहे हैं।”
झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा
सीएम योगी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और INDI गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में झारखंड में घुसपैठ बढ़ गई है और राज्य की जनसांख्यिकी बदल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्गा पूजा और रामनवमी के जुलूसों के दौरान पथराव की घटनाएं भी हो रही हैं। उन्होंने कहा, “पत्थरबाजों और उपद्रवियों के लिए एकमात्र समाधान भाजपा को लाना है।”
राम मंदिर का जिक्र
सीएम योगी ने राम मंदिर के निर्माण को भाजपा की उपलब्धियों में गिनाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग कहते थे कि प्रभु राम का अस्तित्व ही नहीं है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ। 22 जनवरी को पीएम मोदी के करकमलों से राम मंदिर का उद्घाटन हुआ। यह नया भारत है, जो जो कहता है, वह करता है।”
ये भी पढें..
‘नो दंगा, सब चंगा’ का संदेश
सीएम योगी ने यूपी में कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा, “अब यूपी में दंगे नहीं होते, सभी त्योहार शांति से मनाए जाते हैं। यह भाजपा सरकार की सख्ती का ही परिणाम है कि प्रदेश में शांति और सौहार्द बना हुआ है।”