Noida News : ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने नारकोटिक्स सेल के साथ मिलकर पार्श्वनाथ सोसाइटी के एक फ्लैट में चल रहे अत्याधुनिक गांजा फार्मिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बीटा-2 थाना नारकोटिक्स सेल और इकोटेक-1 पुलिस की संयुक्त टीम ने फ्लैट पर छापा मारकर राहुल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया जो फ्लैट के अंदर हाईटेक तकनीकों से प्रीमियम क्वालिटी के गांजे की खेती कर रहा था और इसे डार्क वेब के जरिए सप्लाई करता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी घर के अंदर विशेष गमलों और अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से गांजे के पौधे उगा रहा था। इन पौधों को सजावटी पौधों की तरह दिखाया गया था जबकि ये प्रीमियम क्वालिटी के गांजे (ओजी) के पौधे थे। राहुल ने इनडोर फार्मिंग के लिए विशेष तकनीकों का इस्तेमाल किया और डार्क वेब के माध्यम से इस गांजे की ऊंचे दामों पर सप्लाई कर रहा था।
ये भी देखें : आखिर क्यों Shivpal Yadav के सामने फूट-फूट कर रोई SP candidate Naseem Solanki ?
छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांजा उगाने में काम आने वाले आधुनिक उपकरण, रसायन, और गांजे की बड़ी मात्रा जब्त की। पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि रिहायशी इलाकों में नशीले पदार्थों की खेती एक नई और चिंताजनक प्रवृत्ति है, जिस पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी इस कारोबार में कई महीनों से सक्रिय था। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग अब आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं और यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि इस अवैध धंधे में और कौन-कौन शामिल है। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसे रैकेट्स पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।