राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP News : सीएम योगी आज लखनऊ में देखेंगे फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट”

by | Nov 21, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, मुख्य खबरें, राजनीति, लखनऊ

UP News : गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग आज लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में आयोजित की जाएगी। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी भी फिल्म देखेंगे। फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना भी इस विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्क्रीनिंग का समय सुबह 11:30 बजे तय किया गया है।

फिल्म को टैक्स फ्री करने की संभावना

माना जा रहा है कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर सकते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की प्रशंसा की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इससे पहले फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री किया था, जिससे फिल्म की लोकप्रियता और कमाई में इजाफा हुआ था।

ये भी देखें : Sudhanshu Trivedi ने ‘Cash For Vote’ मामले पर दिया तीखा तर्क

ये भी पढ़ें : Aligarh News : यमुना एक्सप्रेसवे पर बस ने ट्रक में मारी टक्कर, हादसे में 5 की मौत, 15 घायल

मुख्य कलाकारों की सीएम योगी से मुलाकात

फिल्म के रिलीज से पहले अभिनेता विक्रांत मैसी और उनकी टीम ने सीएम योगी से उनके कार्यालय में मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिनमें विक्रांत और सीएम योगी साथ नजर आए। इसके बाद फिल्म की यह खास स्क्रीनिंग आयोजित की गई है।

फिल्म की कहानी और विवाद

‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म 2002 के गोधरा कांड से पहले साबरमती एक्सप्रेस में आगजनी की घटना पर आधारित है। इस हादसे के बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे, जिनमें 2,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। फिल्म के विषय को लेकर विवाद भी हुआ है। अभिनेता विक्रांत मैसी ने खुलासा किया है कि फिल्म के बाद उन्हें धमकियां भी मिली हैं।

रिलीज और प्रदर्शन

फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। शुरुआती दिनों में फिल्म की कमाई धीमी रही, लेकिन कुछ राज्यों में इसे टैक्स फ्री किए जाने के बाद इसके प्रदर्शन में सुधार हुआ। अब उत्तर प्रदेश में भी फिल्म के टैक्स फ्री होने की उम्मीद है, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ सकती है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर