Google Maps News : गूगल मैप के सहारे यात्रा करना अब खतरनाक साबित हो रहा है। हाल के दिनों में गूगल मैप की गलत दिशा-निर्देश की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक और हादसा सामने आया है, जिसमें गूगल मैप के कारण एक कार कलापुर नहर में गिर गई।
इज्जत नगर में हुआ हादसा
घटना बरेली के इज्जत नगर थाना इलाके की है। पीलीभीत रोड पर गूगल मैप के सहारे यात्रा कर रहे औरैया निवासी दिव्यांशु और उनके दो साथी टाटा टैगोर कार में सवार थे। गूगल मैप द्वारा गलत रास्ता दिखाने के कारण उनकी कार कलापुर नहर में जा गिरी।
इज्जत नगर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि नहर में सड़क कटान होने के कारण हादसा हुआ। गनीमत रही कि कार में सवार तीनों लोग सुरक्षित बच गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला।
पहले भी हो चुका है बड़ा हादसा
गूगल मैप के कारण बरेली में पहले भी एक दर्दनाक हादसा हो चुका है। 24 नवंबर को बदायूं के दातागंज से बरेली के फरीदपुर जाने वाले मार्ग पर मुड़ा गांव के पास एक अधूरे पुल से कार गिर गई थी।
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। गूगल मैप ने रास्ता दिखाते हुए कार को अधूरे पुल तक पहुंचा दिया। पुल खत्म होने के बाद कार सीधे 20 फुट नीचे गिर गई।
पीडब्ल्यूडी की लापरवाही भी आई सामने
इस घटना में पीडब्ल्यूडी की बड़ी लापरवाही उजागर हुई। अधूरे पुल पर कोई संकेतक या अवरोधक नहीं लगाया गया था। इस मामले में दातागंज के नायब तहसीलदार ने पीडब्ल्यूडी के पांच इंजीनियरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने गूगल को भेजा नोटिस
पुलिस ने गूगल को इस मामले में नोटिस जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि गूगल मैप को अपने दिशानिर्देशों को अपडेट करने और गलत जानकारी के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह
इन घटनाओं के बाद यात्रियों को गूगल मैप पर पूरी तरह निर्भर न रहने की सलाह दी जा रही है। स्थानीय रास्तों के बारे में जानकारी हासिल करने और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।