राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Aligarh News : रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के दौरान दो किशोर मालगाड़ी की चपेट में आए, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

by | Dec 7, 2024 | अपना यूपी, अलीगढ़, आपका जिला, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Aligarh News : अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के मंजूरगढ़ी स्थित अलीगढ़- बरेली रेल लाइन पर शुक्रवार को एक दुखद रेल दुर्घटना हुई। दो किशोर मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना दोपहर करीब तीन बजे महेशपुर फाटक और मंजूरगढ़ी रेलवे स्टेशन के बीच हुई।

हादसे में शामिल किशोरों की पहचान रिहान (14) और अली (14) के रूप में हुई है, जो दोनों ही क्वार्सी महेशपुर के निवासी थे। रिहान कदीर का पुत्र और अली असफाक का पुत्र था। ये दोनों पांचवीं कक्षा के छात्र थे और एक मदरसे में भी पढ़ाई कर रहे थे।

बताया जाता है कि दोनों किशोर रेलवे ट्रैक पर मोबाइल फोन से वीडियो रील बना रहे थे। इस दौरान उनका ध्यान ट्रेन की आवाज से भटक गया और वे ट्रैक पर ही खड़े रहे। घटना के समय रेलवे लोको पायलट ने जब ट्रेन का हॉर्न बजाया, तो दोनों किशोर नहीं हटे। एक किशोर के कान में ईयरफोन भी लगा हुआ था, और वे मोबाइल में व्यस्त थे। इसके परिणामस्वरूप दोनों मालगाड़ी की चपेट में आ गए।

इस दुर्घटना में रिहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अली गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल अली के पिता असफाक ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे और रिहान दोनों ही ट्रैक पर मोबाइल लिए हुए थे, लेकिन वे यह नहीं बता सके कि वे क्या कर रहे थे।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, लोको पायलट ने घटना के बारे में तुरंत अलीगढ़ स्टेशन को सूचित किया। इसके बाद आरपीएफ के एसएसआई अमित सिंह चौधरी और धीरज चौधरी मौके पर पहुंचे, और बाद में क्वार्सी इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों (Aligarh News) के मुताबिक, दोनों किशोर सुबह दस बजे स्कूल न जाकर घर से बाहर घूमने निकले थे, और इस दौरान यह दुर्घटना घटित हो गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और रेलवे ट्रैक पर मोबाइल का उपयोग करते समय सुरक्षा उपायों की अनदेखी करने को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।

ये भी पढ़ें : Pilibhit Road Accident News : पीलीभीत में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, हादसे में परिवार के 6 सदस्य की मौत, 5 घायल

ये भी देखें : Moradabad में सामूहिक विवाह के आयोजन की तैयारियां तेज, 5 हजार से ज्यादा के घरों को बसाएगी Yogi सरकार

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर