Saif Ali khan News : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस उसे बांद्रा थाने लेकर गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि यह वही शख्स है, जो गुरुवार रात सैफ के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्जिट की सीढ़ियों से उतरते हुए CCTV कैमरे में कैद हुआ था। हालांकि पुलिस इस समय यह पुष्टि नहीं कर पा रही है कि यही वह संदिग्ध व्यक्ति है, जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था। फिलहाल उससे चोरी और हमले के संबंध में पूछताछ हो रही है।
सैफ अली खान पर हमले के 33 घंटे बाद पुलिस ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस दौरान पुलिस ने जिस शख्स को हिरासत में लिया है, उसके पास से वही बैग बरामद हुआ है, जो सैफ के अपार्टमेंट की CCTV में कैद संदिग्ध के पास था। हालांकि, अभी तक यह कंफर्म नहीं हो सका है कि यह वही आरोपी है या नहीं। संभावना जताई जा रही है कि इस शख्स का चेहरा और कद काठी हमलावर से मिलती जुलती हो सकती है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित ने बताई ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित ने बताया कि जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, उस पर पहले भी हाउसब्रेकिंग (घर में जबरन घुसने) के आरोप लग चुके हैं। ऐसे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि क्या उसका इस वारदात से भी कोई संबंध है। पुलिस ने सैफ अली खान के घर में हुई इस घटना के बाद तीन अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, और उनसे भी पूछताछ जारी है।
हालांकि इस समय यह संभावना कम ही जताई जा रही है कि शुक्रवार सुबह बांद्रा थाने लाए गए शख्स ने ही सैफ अली खान के घर में हमला किया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी संभावनाओं पर काम कर रही है।
ये भी पढ़ें : UP Weather News : यूपी में ठंड का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का अलर्ट