राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Uttarakhand News : CM धामी UCC पर बड़ा कदम, 4 मुस्लिम देशों के नियमों का सहारा लेकर क्या होंगे नए बदलाव?

by | Jan 27, 2025 | उत्तराखंड, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Uttarakhand News : उत्तराखंड अब समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने जा रहा है, जो राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 जनवरी 2025 को मुख्य सेवक सदन में यूसीसी के पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण करेंगे।

इस अवसर पर राज्य सरकार ने यूसीसी के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तकनीकी रूप से सक्षम व्यवस्थाएं की हैं, जिससे नागरिकों और अधिकारियों के लिए एक सरल और पारदर्शी ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है।

उत्तराखंड सरकार ने 27 मई 2022 को यूसीसी लागू करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। इस समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को 2 फरवरी 2024 को सौंप दी थी।

इसके बाद 8 मार्च 2024 को विधानसभा में विधेयक पारित किया गया और 12 मार्च 2024 को राष्ट्रपति से अनुमोदन प्राप्त हुआ।

यूसीसी लागू होने के बाद राज्य में विवाह, तलाक, लिव-इन रिलेशनशिप, विरासत आदि मामलों के लिए एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे नागरिकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सरलता और पारदर्शिता का अनुभव होगा।

UCC (यूसीसी) लागू करने से पहले राज्य सरकार ने व्यापक विचार-विमर्श किया। इसके लिए 43 हितधारकों के साथ बैठकें आयोजित की गईं और कुल 72 गहन बैठकें हुईं। इस प्रक्रिया के दौरान 49 लाख एसएमएस, 29 लाख व्हाट्सएप संदेश और 2.33 लाख सुझाव प्राप्त हुए।

इसके अतिरिक्त डाक, ईमेल और दस्ती माध्यम से भी हजारों सुझाव सरकार तक पहुंचे, जिससे इस पहल को और बेहतर रूप दिया गया।

उत्तराखंड (Uttarakhand News) सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने सऊदी अरब, तुर्कीए, इंडोनेशिया, नेपाल, फ्रांस, अजरबैजान, जर्मनी, जापान और कनाडा जैसे देशों के अनुभवों का अध्ययन किया और इस आधार पर यूसीसी की अवधारणा को बेहतर रूप दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा “यूसीसी से समाज में समानता का संचार होगा और नागरिकों को उनके अधिकारों का संरक्षण मिलेगा। यह कदम उत्तराखंड को एक नई पहचान देगा और पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगा।”

धामी सरकार के अनुसार समान नागरिक संहिता लागू करने के बाद उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।

राज्य सरकार ने विशेषज्ञ समिति, तकनीकी तैयारियों और व्यापक जनभागीदारी के माध्यम से इसे संभव बनाया है। इसके साथ ही अब राज्य के नागरिकों को विवाह, तलाक, विरासत जैसे मामलों में पारदर्शी और डिजिटल सेवा का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें : PM Modi : पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को दी बधाई, लिखा- ‘हमारा संविधान, हमारी शक्ति’

ये भी देखें : Arvind Kejriwal पर Amit Shah का कटाक्ष, “भोले से चेहरे के साथ केजरीवाल जनता के सामने आ जाते हैं”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर