राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi Exit Poll Results : दिल्ली चुनाव बाद सियासी धड़कनें तेज़, जानिए क्या कह रहे हैं AAP, कांग्रेस और BJP?

by | Feb 6, 2025 | ख़बर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Delhi Exit Poll Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत मतदान आज (5 फरवरी) सम्पन्न हो गया। कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है, और 8 फरवरी को यह तय होगा कि कौन सत्ता में आएगा। इस बीच, विभिन्न सर्वे एजेंसियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं, जिनसे बीजेपी के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है, जो पिछले 26 सालों से सत्ता से बाहर थी। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी (आप) के लिए ये नतीजे बड़े झटके से कम नहीं हैं, क्योंकि इस बार उसका वर्चस्व खत्म होता दिख रहा है। वहीं, कांग्रेस के लिए भी एग्जिट पोल मायूसी लेकर आया है, क्योंकि वह कुछ खास करिश्मा करने में नाकाम नजर आ रही है।

बीजेपी नेता और नई दिल्ली से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “दिल्लीवासियों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इतनी उत्साह से मतदान किया। उन्होंने सोच-समझकर वोटिंग की है, जो अच्छे बदलाव की ओर इशारा करता है। बीजेपी की सरकार बनाना हमारी भी जरूरत और दिल्ली की भी जरूरत है। 26 साल हो गए, हमारी सरकार नहीं थी। पीएम मोदी जी जो अच्छा काम कर रहे हैं, उनके साथ मिलकर हम और भी बेहतर काम कर सकते थे। इन 10 वर्षों में वह काम नहीं हो सका।

आम आदमी पार्टी (आप) प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “2013, 2015 और 2020 में भी आप के खिलाफ एग्जिट पोल के नतीजे ठीक नहीं रहे थे, लेकिन हर बार आप ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई। इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा। एग्जिट पोल चाहे महाराष्ट्र, हरियाणा या लोकसभा के हों, सभी गलत साबित हुए थे, और ये भी गलत साबित होगा। कुछ एग्जिट पोल में हमें बढ़त भी दिखा रहे हैं, लेकिन हम 8 तारीख का इंतजार करेंगे। अरविंद केजरीवाल जी फिर से बहुमत लेकर आ रहे हैं।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी एग्जिट पोल के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, हमें 8 फरवरी का इंतजार करना चाहिए। हमने अच्छा चुनाव लड़ा है। जिस कांग्रेस को दिल्ली में कुछ नहीं समझा जाता था, उसने सारे समीकरण बदल दिए हैं। अगर आप समीकरण बदलने के स्तर पर आते हैं, तो व्यक्ति कहीं भी जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव का भाजपा और प्रशासन पर लगाया धांधली का आरोप, कहा – ‘हर तरीके से बेईमानी की और…’

ये भी देखें : Yamuna सफाई पर घिरे Arvind Kejriwal; Swati Maliwal ने किया घर के बाहर प्रदर्शन

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर