Cyber Fraud : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक शख्स को ऑनलाइन इनवेस्टमेंट के चक्कर में लाखों रुपये का चूना लग गया। इस व्यक्ति को ऑनलाइन टास्क के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया और महज पांच दिनों में ही उसे 51.63 लाख रुपये की चपत लग गई। पैसे फंसने के बाद उसके होश उड़ गए और उसने इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि उसे पैसे वापस मिल पाएंगे या नहीं।
खबर के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के 16-B क्षेत्र में रहने वाला यह व्यक्ति एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। 18 जनवरी को उसे व्हाट्सएप पर एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें उसे ऑनलाइन टास्क के जरिए मोटी कमाई का ऑफर दिया गया। मैसेज करने वाले ने अपना नाम पल्लवी बताया था। शुरुआती बातचीत के बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया।
टेलीग्राम ग्रुप के जरिए 51.63 लाख की ठगी
टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के बाद उसे क्रिप्टो करेंसी इंवेस्टमेंट टास्क दिए गए, जिसमें पहले उन्हें 2000 से लेकर 8000 रुपये तक का निवेश करने को कहा गया, जिसमें उन्हें फायदा हुआ। इसके बाद जब उनका भरोसा इस ग्रुप पर बढ़ा, तो स्कैमर्स ने उन्हें बड़ी रकम पर अधिक मुनाफा मिलने का भरोसा दिलाया और 60 लाख रुपये का फायदा दिखाया। इसके बाद पीड़ित ने और पैसे इनवेस्ट कर दिए।
लाखों रुपये इनवेस्ट करने के बाद जब इस शख्स ने अपने पैसे निकालने की कोशिश की, तो स्कैमर्स ने उससे अलग-अलग चार्ज और टैक्स के नाम पर और पैसे मांगने शुरू कर दिए। इस बीच बार-बार पैसे देने के बाद भी जब उसे अपनी रिटर्न नहीं मिली तो उसे शक होने लगा। इसके बाद उसने अपने जानकारों को इस बारे में बताया, तब उसे समझ आया कि वह बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो चुका है। ठगों ने पांच दिन के अंदर उससे 51.63 लाख रुपये ठग लिए।
साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज
पीड़ित ने अब इस संबंध में साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उसे अपने पैसे वापस मिल पाएंगे या नहीं। बता दें कि पिछले कुछ समय में इस तरह की (Cyber Fraud ) ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। एजेंसियां लगातार अपने ग्राहकों से यह अपील करती हैं कि छोटे मुनाफे के चक्कर में अपने पैसे फंसाने से बचें।
ये भी देखें : Yamuna सफाई पर घिरे Arvind Kejriwal; Swati Maliwal ने किया घर के बाहर प्रदर्शन