Milkipur By Election : अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस जीत को समाजवादी पार्टी (सपा) के परिवारवाद और झूठ की राजनीति पर पूर्ण विराम लगाने वाला बताया। सीएम योगी ने कहा कि इस परिणाम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता ने डबल इंजन सरकार के तहत सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल को चुना है।
सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे सपा कितना भी झूठ बोले या प्रोपेगेंडा करे, लेकिन जनता ने उसे सबक सिखाने का काम किया है। योगी ने कहा, मिल्कीपुर की जनता ने यह साबित कर दिया कि उनका विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है। उन्होंने आगे कहा कि यह जीत दर्शाती है कि जनता ने झूठ और लूट की राजनीति को हमेशा के लिए खत्म करने का फैसला लिया है।
सीएम योगी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान की जीत पर उन्हें बधाई दी और भाजपा के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और एनडीए के सहयोगी दलों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों, सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर भी इस जीत पर टिप्पणी की और ट्वीट करते हुए लिखा, “मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई। इसके बाद उन्होंने विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई देते हुए मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का हार्दिक अभिनंदन किया और कहा, यह जीत यूपी की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत देने वाली मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता का सम्मान है।