Lucknow : राजधानी लखनऊ को शुक्रवार को विकास की बड़ी सौगातें मिलीं, जब शहर में फोरलेन के दो फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 588 करोड़ रुपये की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ शुरू होने के एक महीने के भीतर 50 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं, जिससे “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने इसे नए उत्तर प्रदेश की पहचान बताया, जो इंफ्रास्ट्रक्चर और महाकुंभ के जरिये विकास की ओर बढ़ रहा है।
रक्षामंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने घोषणा की कि लखनऊवासियों को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। चारबाग से बसंत कुंज तक 11 किलोमीटर से अधिक लंबी मेट्रो रेल परियोजना को जल्द मंजूरी मिलने जा रही है, जिससे शहर को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। इसके अलावा, लखनऊ में कई प्रमुख सड़क और पुल परियोजनाएं भी शुरू की जा रही हैं, जो यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाएंगी।
ये भी पढ़ें : Magha Purnima : माघ पूर्णिमा पर स्नान-दान के साथ करें पूजा, जानें शुभ समय और महत्व
ये भी देखें : Arvind Kejriwal पर फिर बरसी Swati Maliwal, कहा- “कुछ लोगों ने पंजाब को ATM समझ रखा है”
शहर में नई विकास योजनाओं के तहत कई परियोजनाओं की नींव रखी गई। इनमें कबीरनगर देवपुर पारा आवासीय योजना के तहत 1032 ईडब्ल्यूएस आवास और सड़क निर्माण शामिल है। इसके साथ ही गोमती नदी पर कुकरेल नदी से बैकुंठ धाम तक फोरलेन ब्रिज, सीजी सिटी योजना के दक्षिण भाग में ग्रीन पार्क से किसान पथ की ओर सड़क, और बसंत कुंज आवासीय योजना में 400 केएल क्षमता का फ्लड पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा।
इसके अलावा, लखनऊ में 1028 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी मिली है, जिनमें 440 करोड़ रुपये की दो प्रमुख परियोजनाओं में मुंशीपुलिया और खुर्रमनगर फ्लाईओवर का लोकार्पण किया गया। पॉलिटेक्निक से मुंशीपुलिया फ्लाईओवर की लंबाई दो किलोमीटर है, जिसकी लागत 170 करोड़ रुपये है और इससे लगभग सवा लाख लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। वहीं, खुर्रमनगर से कल्याणपुर तक तीन किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर की लागत 270 करोड़ रुपये है, जिससे दो लाख लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।