राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Prayagraj : महाकुंभ में फिर लगी आग, सेक्टर आठ में सामने आई आग की घटना

by | Feb 17, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, ट्रेंडिंग, प्रयागराज

Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। इस बार आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में लगी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अधिकारियों के अनुसार, आग काफी बड़ी थी, लेकिन अब इसे नियंत्रित कर लिया गया है।

दो दिन पहले भी महाकुंभ में आग लगी थी, जब सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडाल जलकर राख हो गए थे। उस समय आग का कारण शार्ट सर्किट बताया गया था। ताजा घटना में आग कल्पवासियों द्वारा छोड़े गए तंबुओं में लगी थी, जो तेजी से फैलने लगी थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग की घेराबंदी कर उसे काबू कर लिया।

ये भी पढ़ें : Delhi Stampede :नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए तैनात किए गए सुरक्षा बल

ये भी देखें : Atishi ने Delhi Elections के दौरान BJP के वादों को दिलाया याद तो Virendra Sachdeva ने दिया जवाब

पुलिस के अनुसार, इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हालांकि, इस घटना के दौरान कवि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के तीन-तीन टेंट आग की चपेट में आकर जल गए। इन तंबुओं में कोई भी व्यक्ति नहीं था, लेकिन वहां रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। महाकुंभ में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है।

इससे पहले भी मेला क्षेत्र में कई बार आग लग चुकी है। महाकुंभ की शुरुआत के सातवें दिन ही सेक्टर 19 में आग की पहली घटना हुई थी, जिसमें कई टेंट जल गए थे और सिलेंडर फटने की घटनाएं भी हुई थीं। इसके बाद, 9 फरवरी को सेक्टर 9 के कल्पवासियों के टेंट में सिलेंडर लीक होने के कारण आग लगी थी। फिर 13 फरवरी को मेला क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगी थी।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर