राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi CM News : दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की घोषणा आज, विधायक दल की बैठक में तय होगा नाम

by | Feb 19, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Delhi CM News : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यमंत्री का नाम आज बुधवार (19 फरवरी, 2025) को शाम तक घोषित किया जाएगा। दो दशकों बाद दिल्ली में सत्ता में लौटने वाली बीजेपी ने विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री का नाम तय करने का निर्णय लिया है। इससे पहले बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें पर्यवेक्षकों के नाम की घोषणा की गई थी।

बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को ‘पर्यवेक्षक’ नियुक्त किया गया। इस बारे में जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी प्रेस रिलीज में दी गई। इसमें कहा गया, “भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली प्रदेश में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए रविशंकर प्रसाद, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री, और ओम प्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय सचिव, बीजेपी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।”

बीजेपी की विधायक दल की बैठक आज शाम 6.15 बजे होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। इस बैठक में ही सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी, जिसे पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ करेंगे।

इससे पहले, 11 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के 10 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी। इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा, डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे। इन विधायकों में से 3-4 चेहरे मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदार बताए जा रहे हैं।

बीजेपी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। यह शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे होगा, जिसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह की भव्यता को देखते हुए इस आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें : Lucknow : फर्जी TTE काजल सरोज की गिरफ्तारी ने रेलवे सुरक्षा की खोली पोल, जानिए पूरा मामला!

ये भी देखें : Sudhanshu Trivedi on Congress: गौरव गोगोई पर सुधांशु त्रिवेदी ने क्यों साधा निशाना?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर