Lakhimpur Kheri : शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी के कुंभी में देश के पहले बायो पॉलिमर संयंत्र का शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया प्रयागराज महाकुंभ में भागीदार बन रही है, लेकिन आज कुंभी में ही आपने महाकुंभ रच दिया है। उन्होंने आगे कहा कि वह निर्धारित समय 11 बजे के बजाय दो घंटे पहले यानी 9 बजे ही कुंभी पहुंचे। गोला जाने के बाद उन्हें प्रयागराज भी जाना था। सीएम योगी ने कुंभी में मौजूद विशाल जनसंग्रह को देखते हुए कहा कि यह दृश्य अपने आप में अद्भुत है। यहां निवेश का महाकुंभ नजर आ रहा है। 2850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह प्लांट अपनी तरह का पहला निवेश है। इसके लिए बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड और लखीमपुर खीरी के लोगों को उन्होंने बधाई दी।
पहला बायो पॉलिमर संयंत्र – पर्यावरण के अनुकूल पहल
बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड द्वारा स्थापित यह संयंत्र 2850 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा और यह जैविक तरीके से पॉलिमर उत्पादन करेगा। इससे पर्यावरण को बचाने के लिए एक नई औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा मिलेगा। इस संयंत्र से बायो पॉलिमर से बने बोतल, कप, प्लेट, डिब्बे आदि का उत्पादन होगा, जो डिस्पोजल होंगे और पर्यावरण के लिए अधिक सुरक्षित होंगे।
सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया आज पर्यावरण और प्रदूषण को लेकर चिंतित है। ग्लोबल वार्मिंग की समस्याओं से असमय बारिश, सूखा और अन्य दुष्परिणाम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे तो हमें जीने के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा। प्रदेश ने इस प्रकार के निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए पॉलिसी बनाई है और बलरामपुर चीनी मिल ने इस पहल में पहला कदम बढ़ाया है।
मेक इन इंडिया और रोजगार के अवसर
सीएम योगी ने कहा कि यह संयंत्र जल्दी ही अपना उत्पादन शुरू करेगा और प्लास्टिक का एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगा। इससे ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 80 हजार टन होगी और यह जीरो लिक्विड डिस्चार्ज के तहत संचालित होगा, जिससे पर्यावरण पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। इससे न केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
प्रदेश में बेहतरीन कानून व्यवस्था और निवेश
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि प्रदेश में बेहतरीन कानून व्यवस्था की स्थिति है, जो निवेशकों को आकर्षित करने में मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर जीरो टॉरेंस की नीति के चलते प्रदेश में 45 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश पहले ही कराया जा चुका है। साथ ही 60 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है।
महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की भागीदारी
सीएम योगी ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि 13 जनवरी से 22 फरवरी तक 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाई। यह आंकड़ा दुनिया के किसी भी आयोजन में श्रद्धालुओं की इतनी भारी संख्या के रूप में अनोखा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब कोई भी आयोजन होता है, वह इसी भव्यता से होता है।
ये भी देखें : Maharashtra Government ने ‘Love Jihad’ के लिए बनाई कमेटी तो आगबबूला हुए Abu Azmi