राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Maha Shivratri 2025 : यूपी के शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

by | Feb 26, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Maha Shivratri 2025 : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्थित प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। सुबह से ही बम-बम भोले के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया है। वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर, गोरखपुर का महादेव झारखंडी, लखनऊ का श्री मनकामेश्वर मंदिर, गाजियाबाद का श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, नोएडा, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, देवरिया, कुशीनगर, आगरा और प्रदेश के अन्य जिलों में शिवालयों में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

रामनगरी अयोध्या में भी महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। लाखों श्रद्धालु सरयू नदी के तट पर पूजा अर्चना कर रहे हैं और पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। अयोध्या में इस विशेष दिन पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान और आयोजन किए जा रहे हैं, जिससे आस्था का माहौल गहरा हो गया है।

महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ के दौरान करीब दो करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान करने का अनुमान है। यह मौका न केवल आस्था का है बल्कि यह धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर की एक विशेष पहचान भी है, जहाँ हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।

महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2025) के इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर में मौजूद हैं। वह गोरखनाथ मंदिर में स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और भगवान शिव के आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए विशेष पूजा की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में 200 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए, ताकि जनता की समस्याओं का समाधान समय से हो सके।

ये भी पढ़ें : UP News : आगरा में यूनिकॉर्न समिट में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी, खेरिया हवाई अड्डे पर हुआ दिलचस्प वाकया

ये भी देखें : Akash Anand ने Rahul Gandhi पर बोला हमला, कहा – ‘कांग्रेस के नेता लगातार बहुजन आंदोलन का अपमान…’

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर