राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP Politics : राजा भैया ने की सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर एकजुटता की अपील, कहा – ‘हम सबको एकजुट रहना चाहिए तभी…’

by | Feb 28, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, मुख्य खबरें

UP Politics : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान के संदर्भ में एकजुटता की अपील की है। उन्होंने लोगों से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए, समाज में सामूहिकता और भाईचारे को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

राजा भैया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से 23 साल पहले गुजरात में हुए गोधरा कांड का जिक्र करते हुए लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता की बात की।

उन्होंने कहा कि जब साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को जलाया गया था, तब किसी ने नहीं पूछा था कि यात्री अगड़े, पिछड़े या दलित हैं। उनका मानना था कि ऐसे खौ़नाक कृत्य को समाज में कभी भी विभाजन की मानसिकता के तहत नहीं देखा जाना चाहिए।

राजा भैया ने अपनी पोस्ट में लिखा, “गोधरा” शब्द सबको याद होगा, लेकिन “साबरमती एक्सप्रेस” की चर्चा कम ही होती है। आज वही दुखद दिन है जब सन 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में राम भक्तों को ज़िंदा जलाकर मार डाला गया था। उनका अपराध सिर्फ इतना था कि वे अयोध्या से अपने आराध्य श्रीराम के दर्शन करके लौट रहे थे।

उन्होंने कहा, नारी, पुरुष, बच्चे, बच्चियां किसी को नहीं छोड़ा गया। पेट्रोल डालकर (UP Politics) उन्हें जीवित जला दिया गया। विश्व के इतिहास में किसी भी राष्ट्र में अल्पसंख्यकों द्वारा बहुसंख्यक समाज का इस प्रकार निर्मम और क्रूर नरसंहार का कोई दूसरा उदाहरण हो तो बताइए। राजा भैया ने कहा कि इस घटना के दौरान क्या किसी से यह पूछा गया था कि वे अगड़े, पिछड़े या दलित हैं? उनका यह संदेश था कि समाज को जातिवाद और वर्गवाद से ऊपर उठकर एकजुट होना चाहिए, क्योंकि यही हम सबकी सुरक्षा और कल्याण का रास्ता है।

गोधरा कांड (UP Politics) की भयावह घटना 27 फरवरी 2002 को घटी थी, जब साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन गोधरा स्टेशन से अहमदाबाद जाने के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन के एक डिब्बे में उन्मादी भीड़ ने आग लगा दी, जिससे उसमें सवार 59 लोग, जो कि हिंदू तीर्थयात्री थे और अयोध्या से लौट रहे थे, जिंदा जल गए। घटना के बाद गुजरात में हिंसा भड़क गई, और यह घटना देशभर में सांप्रदायिक तनाव का कारण बनी। उस समय गुजरात में नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे और केंद्र में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी।

ये भी पढ़ें : UP Weather News : यूपी में बारिश का अलर्ट जारी, बादल और तेज हवाओं के साथ मौसम में बदलाव

ये भी देखें : Sikh Riots में Sajjan Kumar को उम्रकैद मिलने पर AAP का सवाल, ‘RSS-BJP के नेताओं को सजा कब?’

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर