Kanpur : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। कभी खतरनाक स्टंट तो कभी अजीबोगरीब हरकतें करते हैं। इसके चक्कर में कभी जेल की हवा खानी पड़ती है तो कभी जान भी खतरे में पड़ जाती है। फिर भी रील बनाने का चस्का कम होने का नाम नहीं ले रहा। कानपुर के एक ज्वैलर ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सोने की कील मुफ्त में देने का ऑफर दे दिया। इसके बाद उसकी दुकान के बाहर इतनी भीड़ लग गई कि स्थिति संभालना मुश्किल हो गया। अब उसे एक रील बनाकर लोगों से अपील करनी पड़ी।
इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आजकल हर कोई फेमस होना चाहता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। कानपुर के एक ज्वैलर ने भी एक अनोखा तरीका निकाला। कानपुर के बर्रा क्षेत्र में चित्रांश ज्वेलरी नाम की दुकान है। इसके मालिक अमित निगम ने अपनी दुकान के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई हुई है। अमित समय-समय पर रील पोस्ट करते रहते हैं।
ये भी देखें : Amanatullah Khan का BJP पर निशाना, ‘हम बीजेपी को वादा पूरा करने के लिए मजबूर करेंगे’
‘फॉलो करने वाले को मिलेगी सोने की कील’
दो दिन पहले उन्होंने एक रील पोस्ट करके कहा कि जो भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करेगा, उसे सोने की नाक की कील मुफ्त में दी जाएगी। यह सुनते ही चित्रांश ज्वेलरी के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं की थी, जो मुफ्त में सोने की कील पाने के लिए लाइन में लगी हुई थीं। शहर में यह खबर आग की तरह फैल गई और जिसने भी यह सुना, वह चित्रांश ज्वेलरी पहुंच गया।
अमित ने रील बनाकर लोगों से की अपील
अमित निगम ने इस ऑफर को होली ऑफर का नाम दिया था। हालात यह हो गए कि भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। इसके बाद अमित निगम को फिर से एक रील बनाकर लोगों से अपील करनी पड़ी कि भीड़ बढ़ने की वजह से यह ऑफर सिर्फ 2 मार्च तक रहेगा और वह भी सिर्फ दोपहर 12 से 2 बजे के बीच। अपील के बावजूद अमित की दुकान पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है।