Kanpur News : चकेरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 21 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें लिखा था, तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है, जिस चलते मैं समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं बची।
घटना का विवरण
चकेरी निवासी एक विधवा महिला फूल बेचकर अपनी छोटी बेटी के साथ गुजारा कर रही थी। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी, जबकि छोटी बेटी एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। जनवरी माह में घाटमपुर निवासी एक रिश्तेदार ने लड़की को कॉलेज छोड़ने के बहाने बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं, आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर कई बार ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया।
पुलिस कार्यवाही और मानसिक आघात
घटना के बाद, पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती सुनाई, जिसके बाद चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हालांकि, गिरफ्तारी के बावजूद पीड़िता मानसिक रूप से टूट चुकी थी। वह लगातार गुमसुम रहने लगी थी और इसी सदमे के चलते उसने आत्महत्या कर ली।
शुक्रवार दोपहर जब घर में कोई नहीं था, तब उसने गले में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मां के घर पहुंचने पर उसका शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप
मृतका (Kanpur News) के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने आरोपी का नाम लिखते हुए कहा कि उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी गई है और अब वह समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रही। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला के अनुसार, आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका था। मृतका ने घटना से आहत होकर आत्महत्या की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।