राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP News : मुरादाबाद में होली और जुमे की नमाज को लेकर समय में बदलाव, शांति बनाए रखने की अपील

by | Mar 11, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

UP News : उत्तर प्रदेश में होली और रमजान के जुमे को लेकर चल रहे विवाद के बीच मुरादाबाद में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस बार होली का त्योहार शुक्रवार, 14 मार्च को मनाया जा रहा है, और इसी दिन जुमे की नमाज भी अदा की जानी है। इसे देखते हुए, मुरादाबाद के शहर इमाम हकीम सैय्यद मासूम अली आजाद ने जुमे की नमाज के समय में बदलाव का ऐलान किया है।

शहर इमाम हकीम सैय्यद मासूम अली आजाद ने एक वीडियो जारी कर बताया कि इस साल 14 मार्च को जामा मस्जिद में होने वाली जुमे की नमाज का समय दोपहर एक बजे से बदलकर अब दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा। उन्होंने इस बदलाव के कारण की जानकारी दी और बताया कि शासन-प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत यह कदम उठाया गया है ताकि होली के जुलूस और नमाज के दौरान किसी प्रकार का टकराव न हो और दोनों ही आयोजनों को शांति से संपन्न किया जा सके।

शहर इमाम ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे सब्र और एहतियात से काम लें और अपनी मोहल्ले की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज अदा करें। इससे यह सुनिश्चित होगा कि होली का जुलूस और नमाज अदा करने वाले लोग एक-दूसरे से टकराएं नहीं और शांति बनाए रखी जाए।

वीडियो में शहर इमाम ने कहा, जुमे की नमाज में आमतौर पर ज्यादा संख्या में लोग आते हैं और मस्जिदें भर जाती हैं। इस बार होली के जुलूस के चलते रास्तों पर भी भीड़ हो सकती है, इसलिए मैंने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे अपनी मोहल्ले की मस्जिदों में नमाज अदा करें, ताकि वे रंगों से बचें और उनके कपड़े खराब न हों।

उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आना चाहते हैं, वे ढाई बजे पहुंच सकते हैं। इस समय बदलाव से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि होली का जुलूस भी निकल जाए और जुमे की नमाज भी अदा हो सके।

बता दें कि मुरादाबाद (UP News) में यह कदम तब उठाया गया, जब उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली और जुमे की नमाज को लेकर विवाद हुआ था। संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है, यानी साल में 52 बार होती है। इस टिप्पणी के बाद होली और जुमे की नमाज के समय को लेकर विवाद पैदा हुआ था, और कई जगहों पर विवादों का सामना किया गया था।

ये भी पढ़ें : UP News : AMU कैंपस में मंदिर बनाने की मांग, मुस्लिम BJP नेता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

ये भी देखें : Delhi में महिलाओं को 2500 रु वाली Scheme पर Atishi का वार, कहा- “यह मोदी की गारंटी नहीं जुमला था…”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर